गिरिडीह : देवरी थाना इलाके के चतरो में ट्रक और स्विफ्ट डिजायर के टक्कर में साला बहनोई कि मौत देर शाम को हो गई. घटना शनिवार कि देर शाम करीब सात बजे हुआ जब देवरी थाना इलाके के पपरवा गांव निवासी मनीष साहू अपने साले और एक अन्य युवक के साथ स्विफ्ट से चतरो बाजार से गुजर रहा था. जबकि ट्रक विपरीत दिशा से आ रहा था, बाजार होने के बाद भी ट्रक काफी स्पीड में था, लिहाजा, दोनों गाड़ियों के आमने सामने के टक्कर में मनीष और उसके साले कि मौक़े पर मौत हो गई.
तीसरा युवक गंभीर रुप से घायल
जानकारी के अनुसार दोनों ही आगे के सीट पर बैठे थे जिससे टक्कर के बाद स्विफ्ट का आगे का हिस्सा पूरी तरह से पिचक गया.जिसमे मनीष और उसका साला फसा रह गया और मौक़े पर उसकी मौत हो गई साथ ही स्विफ्ट में सवार तीसरा युवक गंभीर रूप से जख़्मी हो गया. घटना के बाद इलाके में कोहराम मच गया. परिजनों का भी रो-रो कर बुरा हाल था. इस दौरान जानकारी मिलते ही देवरी पुलिस भी घटनास्थल पहुंच कर जांच में जुट गई है.
