टीएनपी डेस्क(TNP DESK):मंगलवार को रांची-जमशेदपुर मुख्य मार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हो गया,जहां हाइवा ने सड़क किनारे खड़े टेलर में जोरदार टक्कर मार दी.जिससे चालक की मौके पर ही मौत हो गई.बताया जा रहा है कि यह पुरी घटना जमशेदपुर मार्ग के दशम फॉल थाना क्षेत्र के नवाडीह गांव के पास की है.जहां राजधानी रांची की ओर से आ रहे एक खाली हाईवा ने. सड़क किनारे खड़ी ट्रेलर में जोरदार टक्कर मार दी.
हाइवा टेलर की टक्कर में ड्राइवर ने मौके पर तोड़ दिया दम
टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.वही गड़ी के केबिन में फांसने की वजह से चालक बुधन लाल उराव की मौत हो गई.घटना की सुचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को निकालने के लिए क्रेन की मदद ली गई कई घंटों की मश्कत के बाद शव को बाहर निकाला गया.
हादसे के समय सड़क किनारे आग ताप रहा था ड्राइवर
बताया जा रहा है कि सड़क किनारे खड़ा टेलर मुल्तानी मिट्टी लादकर उड़ीसा की ओर निकला था लेकिन ब्रेकडाउन होने की वजह से चालक ने गाड़ी सड़क किनारे लगा दिया और आग तापने लगा.इस दौरान खाली हाईवे ने आकर टक्कर मार दी जिसकी वजह से यह दर्दनाक हादसा हो गया.बताया जा रहा है कि अंधेरे की वजह से हाईवा चालक को कुछ भी नहीं दिखा और उसने टक्कर मार दी. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.
