धनबाद : जिले के निरसा प्रखंड अंतर्गत ईसीएल मुगमा क्षेत्र के बैजना-खुसरी ओसीपी में ब्लास्टिंग को लेकर बड़ा विवाद सामने आया है. ब्लास्टिंग से नाराज ग्रामीणों ने ओसीपी में कार्यरत मजदूरों के साथ मारपीट की जिसमें तीन मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए.
घायलों में एक मजदूर का सिर फट गया है, जबकि दूसरे मजदूर का हाथ टूट गया है. तीसरे मजदूर के साथ भी बेरहमी से मारपीट की गई. जिससे वह घायल हो गया. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है. ग्रामीणों का आरोप है कि ओसीपी में हो रही हैवी ब्लास्टिंग के कारण उनके घरों पर पत्थर गिर रहे हैं जिससे जान-माल का खतरा बना हुआ है. इसी को लेकर आक्रोशित ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए मजदूरों पर हमला कर दिया.
सोंची समझी साजिश
वहीं इस पूरे मामले पर बैजना ओसीपी के एजेंट रामानंद सिंह ने घटना से इनकार करते हुए कहा कि इस तरह की कोई घटना नहीं घटी है. उन्होंने आरोप लगाया कि यह एक सोची-समझी साजिश है. उन्होंने सवाल उठाया कि मात्र पांच मिनट में इतनी बड़ी संख्या में ग्रामीण कैसे इकट्ठा हो गए जो इस बात का संकेत देता है कि घटना पूर्व नियोजित थी.
दूसरी ओर बैजना पंचायत के मुखिया अजय पासवान ने घटना को गंभीर बताते हुए कहा कि खुसरी गांव की ओर से इस तरह की घटनाएं पहले भी तीन बार हो चुकी हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि बिना वजह उनके गांव के लोगों के साथ मारपीट की जा रही है. मुखिया ने साफ चेतावनी दी कि जब तक खुसरी गांव के ग्रामीण और पंचायत स्तर पर बैठक नहीं होती तब तक माइंस को बंद रखा जाएगा.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
