टीएनपी डेस्क(TNP DESK):लड़कियों को शॉपिंग करने का काफी ज्यादा शौक होता है. जब शॉपिंग की बात आती है तो महिलाएं और लड़कियां सारा कुछ भूल जाती है और फिर खुश होकर निकल पड़ती हैं शॉपिंग करने. महिलाओं की आदत होती है कि वह सौदेबाजी करती है उन्हें अच्छा सामान भी चाहिए लेकिन वह सस्ता भी होना चाहिए. सस्ते सामान और अच्छी क्वालिटी के स्टाइलिश कपड़े के लिए दिल्ली का सरोजिनी मार्केट काफी ज्यादा मशहूर है. दिल्ली और आस पास के लोग वहां शादी विवाह के लिए शॉपिंग करने जाते है तो वही जो लोग दिल्ली घुमने जाते है वह भी शॉपिंग करने सरोजिनी मार्केट निकल जाते है. लेकिन आज हम आपको जमशेदपुर के ऐसे मार्केट के बारे में बताने वाले है जो दिल्ली के सरोजिनी मार्केट को टक्कर देता है और किसी भी मायने में उससे कम नहीं है.
जमशेदपुर में काफी मशहूर है मंगला हाट
जमशेदपुर के साकची में लगने वाले मंगला हाट के बारे में शायद ही कोई ऐसा होगा जिसने नहीं सुना होगा, लेकिन अगर आप जमशेदपुर में नए-नए है और शॉपिंग करने के शौकीन है. आपको कपडे सस्ते दाम पर चाहिए जो स्टाइलिश भी हो तो आपको साकची के मंगला हाट जरूर जाना चाहिए. यहां आपको एक से एक क्वालिटी और स्टाइललिस्ट डिजाइन के कपड़े काफी सस्ते दाम पर मिल जाएंगे.जहां अगर आप 2000 लेकर भी निकलते है तो अन्य जगहों की तुलना में यहां 5000 तक के कपड़े खरीदे जा सकते है.
मंगलवार को देखने को मिलती है अलग ही रौनक
जमशेदपुर के साकची में लगने वाला मंगला हाट वैसे तो रोजना सजता है लेकिन मंगलवार को इसकी रौनक ही अलग होती है.मंगलवार को ख़ासतौर पर लगने वाले बाजार को देखकर ही इसका नाम मंगला हाट रखा गया है.यहां गरीब से गरीब और रईस से रईस आदमी कपड़े खरीदने के लिए पहुँच जाते है.यहां सुबह 10:00 बजे के बाद हाट सज सच जाता है.जहां लोगों की भीड़ जमा हो जाती है. हालांकी शाम के समय इसकी रौनक कुछ अलग ही होती है.जैसे ही आप बाजार के अंदर घुसेंगे आपको दुकानदार चिल्ला चिल्ला कर अपनी दुकान पर बुलाते हुए दिख जाएंगे तब आप समझ जाएंगे कि ये साकची का मंगला बाजार है.
आप कैसे पहुंच सकते हैं मंगला हाट
आप जमशेदपुर के किसी भी क्षेत्र में रहते है साकची बाजार आने के लिए आपको सबसे पहले साकची गोल चक्कर के पास उतरना होगा. वहां से आपको साकची बाजार का बोर्ड दिख जाएगा.यहां से आपको सीधे अंदर घुसना है और आप अपनी शॉपिंग शुरू कर सकते है.आपको बता दे कि जमशेदपुर को मिनी मुंबई कहा जाता है जहां आपको हर वो सुविधा मिलती है जो एक मेट्रो सिटी में होती है.वहीं आपको कपड़े के साथ जूता चप्पल श्रृंगार के समान सभी कुछ सस्ते दाम पर खरीदने का मौका मिलता है. अगर अब तक आप यहां से शॉपिंग नहीं कर पाए है तो जल्दी आएं और शॉपिंग करें.
कपडे के साथ मिल जाते है घरेलू सामान
मंगला हाट साप्ताहिक बाज़ार है जहां कपडे के साथ घरेलू समान विशेषकर सस्ते दाम पर मिलते है.हालांकी सड़क किनारे लगने की वजह से यहां ट्रैफिक की काफी ज्यादा समस्या रहती है जिसकी वजह प्रशासन की ओर से कई बार अतिक्रमण हटाओ अभियान के तहत दुकानदारो को हटा दिया जाता है लेकिन फिर से दुकानदार यहां दुकान लगा देते है.मंगला हाट की वजह से हजारों परिवार का पेट पल रहा है ऐसे में दुकानदार यह जगह छोड़ने को तैयार नहीं है.
