धनबाद (DHANBAD) : धनबाद कोयलांचल में विद्या की देवी मां सरस्वती की पूजा पूरे उत्साह और धूमधाम के साथ की जा रही है. शहर के स्कूलों, कॉलेजों और अन्य शिक्षण संस्थानों के अलावा मोहल्लों में भी पंडाल सजे हुए हैं, जहां मां शारदे विराजमान हैं और श्रद्धालु पूजा-अर्चना कर रहे हैं. सरस्वती पूजा को लेकर खासकर छात्र-छात्राओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. हर तरफ भक्ति, खुशी और उमंग का माहौल है. इसी कड़ी में धनबाद के झारखंड मैदान में एक भव्य पंडाल का निर्माण किया गया है, जहां मेले का भी आयोजन किया गया है.
इस पंडाल की खास बात यह है कि मां सरस्वती की प्रतिमा और पूरा पंडाल पेंसिल और कागज से तैयार किया गया है, जो लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. यहां बड़ी संख्या में लोग दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. बच्चों और युवाओं ने पहले अपने-अपने स्कूल और कॉलेजों में पूजा की और फिर शहर के अलग-अलग इलाकों में घूमकर सरस्वती पूजा का आनंद लिया. दर्शन के लिए आईं छात्राओं ने बताया कि उन्होंने पहले स्कूल और कॉलेज में मां सरस्वती की पूजा-अर्चना की, इसके बाद शहर में लगे पंडालों में घूमते हुए उत्सव का आनंद लिया और मां शारदे से विद्या और सफलता की कामना की. पूरे धनबाद में सरस्वती पूजा को लेकर उत्साह चरम पर है और हर तरफ भक्तिमय माहौल बना हुआ है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
