गुमला : मनरेगा योजना का नाम बदले जाने को लेकर लगातार विपक्ष की ओर से विभिन्न स्थानों पर आंदोलन किया जा रहा है जिसके जवाब में भाजपा के नेता भी खुलकर मैदान में उतर चुके हैं और लगातार विभिन्न मंचों और सभाओं के माध्यम से मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के पीछे के मकसद को आम लोगों की हित, गरीबों की हित बात रहे है. साथ ही विपक्ष के द्वारा एक गलत तरह का माहौल बनाने का आरोप लगा रहे हैं.
समीर उरांव ने परिषदन में की प्रेसवार्ता
इसी क्रम में एसटी एससी मोर्चा के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष समीर उरांव के द्वारा गुमला परिषदन में एक प्रेस वार्ता किया गया जिसमें नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष सागर उरांव सहित कई भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे. इस प्रेस वार्ता के माध्यम से उन्होंने स्पष्ट कहा कि मनरेगा योजना का नाम बदले जाने के पीछे भाजपा की एकमात्र मनसा है कि इस योजना के माध्यम से गांव के अंतिम व्यक्ति, मजदूर ,गरीब किसान को लाभ पहुंचाना है.
विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं
भले ही विपक्ष इसे एक राजनीतिक मुद्दा बना रहा है. दरअसल विपक्ष के पास कोई मुद्दा बचा ही नहीं है ऐसे में बिना मतलब का वह मोदी की सरकार को बदनाम करने के उद्देश्य से ऐसा कर रहा है जबकि केंद्र में मोदी की सरकार अब तक की ऐसी सरकार है जिसे केवल गरीबों के हितों के लिए ही काम करना अपना मुख्य उद्देश्य माना है.
रिपोर्ट : सुशील कुमार सिंह
.jpeg)