रांची (RANCHI) : माटीगढ़ा डैम के पास जमुनिया नदी में अवैध कोयला खनन और नदी के प्राकृतिक प्रवाह से छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक और पर्यावरणीय स्तर पर हलचल तेज हो गई है. मामले की गंभीरता को देखते हुए केंद्र सरकार के पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय के उप निदेशक पशुपला रवि ने मौके पर पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने नदी के बहाव क्षेत्र किनारों की स्थिति और आसपास के इलाकों का बारीकी से जायजा लिया.
प्राकृतिक संरचना को पहुंचा है नुकसान
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नदी के तल से बड़े पैमाने पर कोयला निकालने के कारण प्राकृतिक संरचना को नुकसान पहुंचा है. कई स्थानों पर नदी का प्रवाह बाधित दिखा जबकि अवैध खनन के निशान भी स्पष्ट रूप से देखे गए. बताया जा रहा है कि नदी की स्थिति देखकर निरीक्षण टीम भी हैरान रह गई. उप निदेशक ने कहा कि पूरे मामले की विस्तृत जांच की जाएगी और जांच रिपोर्ट जल्द ही विभाग को सौंप दी जाएगी, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तय होगी. स्थानीय लोगों का कहना है कि लंबे समय से नदी क्षेत्र में अवैध गतिविधियां चल रही थीं लेकिन अब केंद्रीय स्तर पर जांच शुरू होने से कार्रवाई की उम्मीद बढ़ गई है.
रिपोर्ट-रांची ब्यूरो
