धनबाद(DHANBAD):धनबाद जिले के चिरकुंडा नगर परिषद कार्यालय के मुख्यद्वार पर पेयजल में फाईन किए जाने के विरोध में चिरकुंडा नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष के नेतृत्व में दर्जनों की संख्या में महिलाए पुरुष शहरवाशी हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लिए अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गए और नगर परिषद के किसी कर्मी के कार्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है.धरना पर बैठे सभी का कहना हैं कि हमसब पेयजल की उपभोक्ता बनने को तैयार हैं विभाग कैम्प लगाकर हमलोग को कनेक्शन दे हम सभी स्वेक्षा से कनेक्शन लेने को तैयार हैं जिसका हम सभी नियमित रूप से भुगतान भी करेंगे.
मनमाना ढंग से चार से पांच हजार रूपये की फाईन
वहीं निवर्तमान उपाध्यक्ष जयप्रकाश सिंह का कहना हैं कि विभाग एजेंट बनकर काम कर रही है. सभी लोगों पर मनमाना ढंग से चार से पांच हजार रूपये की फाईन किया जा रहा है जिसका हम सभी लोग विरोध कर रहे हैं यह आंदोलन अनिश्चित काल जारी रहेगा जब तक इस समस्या का निदान नहीं किया जाता है तब तक हम सबों का धरना जारी रहेगा एक ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर घर नल जल योजना पर काम कर रही है वहीं कार्यपालक पदाधिकारी माले को झामुमो के इशारे पर गरीबों पर अत्याचार कर रही है.
पढ़ें क्या है समस्या
बताते चलें कि पेयजल आपूर्ति के तहत चिरकुंडा नगर परिषद क्षेत्रों में पाईप बिछाया गया हैं लेकिन सैकड़ों ऐसे उपभोक्ता हैं जो कि अवैध कनेक्शन लिए पानी के पाईप को विच्छेद कर पानी ले रहे है जिसके कारण कई घरों में पानी नहीं पहुंच रहा है लेकिन प्रतिमाह बिल उनके घरों तक पहुंच रहा है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
