रांची(RANCHI): झारखंड में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षा बल के जवानों को एक बड़ी कामयाबी मिली है. जिसमें एक करोड़ के ईनामी के साथ 11 नक्सलियों को मुठभेड़ में ढ़ेर कर दिया. नक्सलियों के पास से सुरक्षा बल के जवानों को हाई टेक हथियार भी मिले है. पूरे सारंडा जंगल की घेराबंदी कर सर्च अभियान चलाया जा रहा है. कुछ देर में पूरी मुठभेड़ की तस्वीर सामने आएगी. पुलिस मुख्यालय इस पूरे ENCOUNTER पर जानकारी साझा कर सकता है.
बता दें कि पश्चिमी सिंहभूम के छोटानागरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहदा–कुमडीह गांव के बीच स्थित दुर्दूरा में अहले सुबह नक्सली और सुरक्षा बल के जवानों के बीच मुठभेड़ हो गई. जिसके बाद जवानों ने नक्सलियों का मुहतोड़ जवाब दिया है. इस मुठभेड़ में एक करोड़ के इनामी सेंट्रल कमिटी सदस्य अनल दा भी मारा गया है. इसके साथ इसके दस्ते के 11 माओवादी के ढ़ेर होने की खबर सामने आई है.
कौन है अनल दा और कितना खतरनाक
अनल दा उर्फ पतिराम मांझी उर्फ तूफान उर्फ रमेश नक्सलियों का रननीतिकार माना जाता है. नक्सल वारदात को अंजाम देने के पीछे पूरी कहानी इसी के द्वारा लिखी जाती थी. कई बड़े नक्सल हमले में इसका नाम सामने रहा है. इसके आतांक को देख कर पुलिस ने इसके ऊपर एक करोड़ का इनाम रखा था. लेकिन इसने जंगल में ही अपनी मौजूदगी रखी. मूल रूप से गिरीडीह के पिरतांड का रहने वाला है. लंबे समय से जंगल ही इसका ठिकाना है.
सुरक्षा बल के जवानों ने पतिराम मांझी के दस्ते की जानकारी सुरक्षा बल के जवानों को अहले सुबह मिली. जिसके बाद CRPF और चाईबासा पुलिस ने संयुक्त अभियान शुरू किया. जिसमें दुर्दूरा जंगल में मुठभेड़ शुरू हो गई. आखिर में जवानों ने इसे ढ़ेर कर दिया है.
.jpg)