रांची(RANCHI): मनरेगा घोटाला,अवैध खनन, मनी लाउंड्रिंग मामले की आरोपी निलंबित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल रांची के पीएमएलए कोर्ट में हाजिर हुईं. जानकारी के अनुसार पीएमएलए कोर्ट में अवैध खनन, मनरेगा घोटाले और मनी लाउंड्रिंग मामले में आरोप गठन पर सुनवाई होनी थी. पूजा सिंघल के अधिवक्ता ने कोर्ट से अनुरोध किया कि चार्जफ़्रेम की बिंदु पर सुनवाई के लिए समय दिया जाना चाहिए. कोर्ट ने आरोप गठन के लिए सुनवाई की अगली तारीख एक मार्च रखी गई है. मालूम हो कि पिछले 8 फरवरी, 2023 को मनी लॉउंड्रिंग की आरोपी पूजा सिंघल ने रांची के पीएमएलए कोर्ट में याचिका दाखिल कर अपने केस से जुड़े दस्तावेज उपलब्ध कराने की मांग की थी. उनकी यह याचिका खारिज कर दी थी. आईएएस पूजा सिंघल की ओर सेअधिवक्ता स्नेह सिंह ने दलील पेश की. जैसा कि हम जानते हैं कि पूजा सिंघल फिलहाल सर्वोच्च न्यायालय से अंतरिम जमानत मिलने के बाद दो महीने से जेल से बाहर हैं.अगली सुनवाई में आगे की प्रक्रिया होगी.
PMLA कोर्ट में हाजिर हुईं निलंबित आईएएस पूजा सिंघल, अधिवक्ता ने मांगा समय

Published at:16 Feb 2023 03:55 PM (IST)