धनबाद(DHANBAD): हो जाइए सावधान,खुद भी सचेत रहिये और अगल -बगल वालो को भी सावधान रहने को कहिये। धनबाद में पुलिस की वर्दी में ठग घूम रहे है. यहां तक भीड़भाड़ वाले इलाके में भी ठगी कर रहे हैं. बुजुर्ग इनके निशाने पर होते, ऐसी ही घटना गोविंदपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला के साथ की गई है. बदमाशों ने पुलिस बनकर उनके गहनों की ठगी कर ली. बदमाश पुलिसकर्मी बनकर उनके पास आए थे. यह घटना शुक्रवार की दोपहर की बताई गई है. उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस में की है. कहा है कि वह अपने पति के साथ कार से धनबाद गई थी. वापस लौटने के दौरान धनबाद जिला परिषद के सामने गाड़ी लगाकर फल खरीदने लगे.
बृद्ध महिला के पति को आधार कार्ड में उलझाया ----
इसी दौरान बाइक से दो युवक आए और खुद को पुलिसकर्मी बता कर उनसे बातचीत करने लगे. पति को कुछ दूर ले जाकर उनका आधार कार्ड माँगा। बदमाशों ने बताया कि वे लोग पुलिस कर्मी है. आजकल बदमाश शहर में चेन छिनतई कर रहे है. गहने लूट रहे हैं, असली पहनकर मत निकाला कीजिये। इसी बीच एक और युवक वहां पहुंच गया. दोनों ने चेन उतरवा कर उन्हें हिदायत देकर लौटा दिया। इसके बाद बदमाशों ने उनसे शॉल में सभी गहने उतार कर रखने को कहा. उनके कहने पर अपनी सोने की चूड़ी, एक सोने की चेन, दो सोने और हीरे की अंगूठी उतार कर रख दी. लेकिन इसी दौरान युवकों ने उनके आभूषण बदल दिए.
तीसरा युवक भी जब साथ गया तब जाकर महिला को संदेह हुआ ---
थोड़ी देर बाद तीसरा युवक, जिसने गहने उतरवा कर दिया था, वह युवक भी उन्हीं की बाइक से चला गया. तब जाकर उन्हें संदेह हुआ. शॉल खोलकर देखा तो उनमें नकली आभूषण थे. धनबाद में यह कोई पहली घटना नहीं है. इस तरह की घटनाएं पहले भी हो चुकी है, लेकिन कुछ दिनों के बाद फिर एक बार घटना घटी है. ऐसा लगता है कि यह गिरोह कहीं बाहर से आता है और फिर जगह-जगह ठगी करता है. पुलिस जब सक्रिय होती है, तो इलाका छोड़ देते हैं.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
