धनबाद (DHANBAD): धनबाद जिले के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र अंतर्गत बिराजपुर हरिजन टोला में पत्नी की विदाई नहीं होने से नाराज एक दामाद ने चाकू से हमला कर अपने ही ससुराल में हंगामा मचा दिया. इस घटना में ससुर, पत्नी और सरहज गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
डुमरी के नवाटांड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कुलगो गांव निवासी गोविंद रविदास अपनी पत्नी धनेश्वरी देवी की विदाई कराने ससुराल पहुंचा था. आरोप है कि पूर्व में पत्नी के साथ मारपीट और प्रताड़ना के चलते ससुराल पक्ष ने विदाई कराने से मना कर दिया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ गया और आक्रोशित गोविंद रविदास ने कमर से चाकू निकालकर पत्नी पर हमला कर दिया. बीच-बचाव करने पहुंचे ससुर पांचु दास और सरहज सावित्री देवी पर भी चाकू से वार किया गया, जिससे तीनों घायल हो गए.
घटना के बाद ग्रामीणों और परिजनों ने आरोपी दामाद को पकड़ लिया और उसकी पिटाई कर दी. सूचना मिलने पर बरवाअड्डा थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को इलाज के लिए एसएनएमएमसीएच भेजा.
एसएनएमएमसीएच में इलाजरत घायल ससुर पांचु दास ने बताया कि गोविंद रविदास अक्सर उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. शनिवार को भी मारपीट की सूचना मिलने पर रविवार सुबह बेटी को मायके ले आया गया था.
वहीं बरवाअड्डा थाना प्रभारी रवि कुमार ने बताया कि चाकूबाजी की घटना हुई है. दामाद द्वारा पत्नी, ससुर और सरहज पर हमला किया गया है. आपसी झगड़े में दामाद को भी चोट आई है. सभी का इलाज एसएनएमएमसीएच में चल रहा है. मामले की जांच की जा रही है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
