रामगढ़ : जिले में इन दिनों राहुल दुबे गिरोह काफी सक्रिय है. विदेश में रहकर अपनी हुकूमत चल रहा है. लगातार कारोबारी को अपना निशाना बना रहा है. नए युवकों को ऊंचे-ऊंचे सपने दिखाकर क्राइम की दुनिया पर साम्राज्य कायम करने की लगातार कोशिश कर रहा है. 5 जनवरी को राहुल दुबे गैंग के द्वारा कुजु में बालू ओर कोयला कारोबारी डब्बू सिंह के घर पर अंधाधुंध फायरिंग की थी. उस घटना में पूरे तरीके से लोग दहशत में थे.
तीन पिस्टल, 42 जिंदा गोली और सेल फोन बरामद
घटना के बाद पुलिस पूरे मामले को SIT का टीम गठित कर उच्च स्तरीय जांच कर रही थी. रामगढ़ पुलिस ने राहुल दुबे गैंग के छह शातिर अपराधी को हथियार के साथ दबोचा लिया है. चंगुल में आए आरोपी के पास से पुलिस ने तीन पिस्टल, 42 जिंदा गोली बरामद किया है. कई मोबाइल भी पुलिस के हाथ लगे हैं.
हथियार के साथ चढ़े पुलिस के हत्थे
पकड़े गए आरोपी नकुल कुमार चौहान, राजकुमार करमाली और मुकेश करमाली कुजू क्षेत्र के रहने वाले हैं. वही एक रंजीत साव पतरातू का रहने वाला बताया जा रहा है. जबकि दो शातिर अपराधी जसपाल और सनी सिंह उत्तर प्रदेश के जौनपुर का रहने वाला है. दोनों काफी शातिर है. ये दोनों रांची में एक बड़े कारोबारी की हत्या करने की साजिश रच रहे थे तभी रामगढ़ एसपी ने सभी को दबोचा है. सभी आरोपी को पुलिस ने श्याम सरोवर ढाबा कुजु के समीप झाड़ियों से पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार
