चाईबासा(CHAIBASA):24 जनवरी को रांची में आयोजित होने वाली 60 वां राष्ट्रीय क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड के कुल 30 खिलाड़ियों में से पश्चिमी सिंहभूम जिला के 6 खिलाड़ी झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे, पुरुष वर्ग के 10किमी0 में लालू कालुंडिया, महिला वर्ग 10किमी0 में दिलकी पारेया,बा माई तिरीया, अंडर 20 बालक वर्ग 8किमी0 मांगू इचागुटू,सन्नी कोडा एवं अंडर 20 बालिका में वर्ग चोमन सुंडी है.सभी खिलाड़ियों का चयन झारखंड एथलेटिक्स के चयन समिति के जूम मीटिंग द्वारा किया गया जिसमे मुख्य रूप से झारखंड एथलेटिक्स एसोसिएशन के प्लानिंग कमेटी के चैयरमेन मधुकांत पाठक संघ के अध्यक्ष सी.डी.सिंह सचिव शिवकुमार पांडेय कोच बिनोद कुमार सिंह सदस्य योगेश प्रसाद,अजय नायक, रितेश आनंद उपस्थित थे.
लातेहार में आयोजित प्रतियोगिता में महिला ग्रुप पश्चिमी सिंहभूम ओवर ओल चैंपियन बनी थी
चयन का आधार पिछले दिनों लातेहार के महुआडांड़ में आयोजित हुई राज्य स्तरीय क्रोस कंट्री प्रतियोगिता पर किया गया ,पश्चिमी सिंहभूम एथलेटिक्स संघ के महासचिव अजय नायक ने जानकारी देते हुए बताया कि लातेहार में आयोजित हुई क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में महिला ग्रुप ने पश्चिमी सिंहभूम जिला ओवर ओल चैंपियन बनी थी, महासचिव ने खेल विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति नाराजगी जताते हुए कहा कि पिछले चार पांच वर्ष पहले से लगातार जिला प्रशासन और खेल विभाग को जिला में खेल आवासीय सेंटर अथवा डे बोर्डिंग खोलने के लिए आवेदन संघ की ओर से दिया जा रहा है लेकिन कोई भी एथलेटिक्स का सेंटर खोला नहीं गया, इसके बावजूद भी जिला के बहुत सारे एथलीट बेहतर प्रदर्शन कर राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पदक जीत कर जिला का नाम रौशन कर रहे है.
अजय नायक को 60वां राष्ट्रीय क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड टीम का टीम मैनेजर
सभी खिलाड़ियों के चयनित पर पश्चिमी सिंहभूम जिला ओलंपिक एसोसिएशन के मुख्य संरक्षक मंत्री दीपक विरुवा के साथ खेल प्रेमियों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दिए.अंतरराष्ट्रीय एथलीट, पश्चिमी सिंहभूम ओलंपिक एवं एथलेटिक्स एसोसिएशन के महासचिव अजय नायक को 60 वां राष्ट्रीय क्रोस कंट्री प्रतियोगिता में झारखंड टीम का टीम मैनेजर नियुक्त किया गया है.
रिपोर्ट:संतोष वर्मा
