धनबाद(DHANBAD):धनबाद नगर निगम प्रतिबंधित प्लास्टिक के खिलाफ छापेमारी अभियान चला रही है.लोयाबाद में दुकानदारों द्वारा प्रतिबंधित प्लास्टिक के उपयोग करने की सूचना पर निगम अधिकारी पहुँचे.कई दुकानों से प्रतिबंधित प्लास्टिक को जब्त करते हुए जुर्माना लगाया.निगम की कार्रवाई से स्थानीय दुकानदार भड़क गए.निगम अधिकारियों का विरोध करने लगे।जमकर दुकानदारों ने हंगामा किया.लोयाबाद वार्ड संख्या 8 में अभियान के दौरान नगर निगम अधिकारियों और स्थानीय दुकानदारों के बीच नोकझोंक हो गई.
बड़ी संख्या में प्लास्टिक कैरी बैग बरामद
यह अभियान कतरास अंचल से आए नगर निगम के अधिकारियों ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर इंद्रदेव कुमार के नेतृत्व में चलाया जा रहा था. अभियान के तहत लोयाबाद पोस्ट ऑफिस के बगल स्थित केसरी पूजा भंडार में छापेमारी की गई, जहां बड़ी संख्या में प्लास्टिक कैरी बैग बरामद किए गए.छापेमारी की सूचना मिलते ही आसपास के दुकानदारों की भीड़ जमा हो गई.निगम अधिकारियों की स्थानीय दुकानदारों ने फजीहत कर दिया.
प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों पर रोक लगाए-दुकानदार
दुकानदारों का कहना था कि सरकार पहले प्लास्टिक बनाने वाली कंपनियों पर रोक लगाए, न कि छोटे दुकानदारों को परेशान करे. स्थिति धीरे-धीरे तनावपूर्ण हो गई और अधिकारियों व दुकानदारों के बीच गर्मागर्मी का माहौल बन गया. इसी दौरान लोयाबाद चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष राजकुमार महतो और सचिव सुनील पांडे मौके पर पहुंचे और दुकानदारों को शांत कराया. इसके बाद नगर निगम अधिकारियों ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दी.
120 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध
निगम रेवेन्यू इंस्पेक्टर इंद्रदेव कुमार ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार 120 माइक्रोन से कम मोटाई वाली प्लास्टिक का उपयोग पर प्रतिबंध है. नियमों का उल्लंघन करने पर नगर निगम द्वारा जुर्माना लगाया जाएगा और पॉलिथीन जब्त की जाएगी उन्होंने बताया कि प्लास्टिक से प्रदूषण बढ़ता है, पशु इसे खा लेते है जिससे उन्हें गंभीर बीमारियां होती हैं, वहीं जलाने से वायु प्रदूषण भी फैलता है. इन्हीं कारणों से यह प्रतिबंध लगाया गया है.
रिपोर्ट-नीरज कुमार
