जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर मे भी सरस्वती पूजा की धूम देखने को मिल रहा है, जहा सिदगोड़ा के विधयापति नगर कुंवा मैदान मे बन रहा है 31 फिट की माँ सरस्वती की प्रतिमा जो लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहेगा.वही यहा एक से बढ़ कर एक संस्कृतिक कार्यक्रम होता है, यंहा माँ सरस्वती की पुरे एक सप्ताह तक पूजा पुरे विधि विधान के साथ किया जाता है. बच्चों से लेलर बड़े लोगों के लिए तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित होता है, साथ ही यहा विद्युत सज्जा भी लोगों के बिच आकर्षण का केंद्र रहता है.
सिदगोड़ा में बन रहा है 31 फिट ऊंची माँ सरस्वती की प्रतिमा
पूजा कमिटी के संग्रक्षक प्रहलाद लोहार ने बताया कि यह मूर्ति पुरे झारखण्ड मे एक प्रतिमा है जो 31 फिट का बना है. माँ सरस्वती को गोल्डन कलर की साड़ी एवं मुकुट और कुण्डल भी गोल्डन कलर से सजाया गया.पंडाल 45 फिट का रहता है.झारखण्ड की संस्कृति के तहत यहा कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है.पुरे एक सप्ताह तक यहा मेले का आयोजन होता है, जहा हजारों की संख्या मे भक्त आते है, और माँ सरस्वती की पूजा आराधना करते है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
