जमशेदपुर : जिले के रहने वाले युवक ने ऑस्ट्रेलिया में झारखंड और अपने देश का नाम रोशन किया है जहां भारतीय मूल के पहले नौजवान समीर पांडे जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में लॉर्ड मेयर का पद हासिल कर भारत का गौरव बढाने का काम किया है. इस नौजवान साथी का आज जमशेदपुर आगमन पर सकङो लोगों की उपस्थिति में नागरिक अभिनंदन किया गया.
समीर पांडे की उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित
लोगो नें कहा कि शत्रुघ्न पांडे हमारे सोसाइटी के निवासी हैं और समीर पांडे की इस उपलब्धि पर पूरा भारत गौरवान्वित है और विशेष कर झारखंड जमशेदपुर और सोनारी स्थित हमारी सोसाइटी को गौरवान्वित करने का काम किया है.
ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत का परचम लहराया
जमशेदपुर के इस नौजवान ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर भारत का परचम लहराया है इसलिए जमशेदपुर के इस बेटे पर नौजवान साथी पर हम सभी गर्व महसूस कर रहे हैं और भविष्य में अपने देश और सोसाइटी का नाम और ऊपर ले जाएं इसके लिए इनको बहुत शुभकामनाएं देते हैं. समीर पांडे को शॉल, फूलों का गुलदस्ता मोमेंटो देकर इनका नागरिक अभिनंदन किया गया साथ ही शहर के पूर्व एडीसी जिनकी प्रोन्नति झारखंड सरकार ने टेक्निकल एजुकेशन के स्पेशल सेक्रेटरी के रूप में हुई है.
रिपोर्ट : रंजीत कुमार ओझा
