पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की संसदीय दल की बैठक पटना में संपन्न हो गई. यह बैठक करीब दो घंटे तक चली जिसमें पार्टी के सभी सांसदों के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहे. बैठक में आगामी बजट सत्र को लेकर पार्टी की रणनीति और प्रमुख मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की गई.
संसदीय दल की अहम बैठक
बैठक समाप्त होने के बाद बक्सर से राजद सांसद सुधाकर सिंह ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि यह संसदीय दल की अहम बैठक थी. उन्होंने कहा कि बजट सत्र में पार्टी किन मुद्दों को प्रमुखता से उठाएगी इस पर विचार-विमर्श हुआ है. सुधाकर सिंह ने स्पष्ट किया कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग राजद की प्राथमिकताओं में शामिल रहेगी.
मौजूदा सरकार ने बिहार को बर्बाद किया
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रस्तावित यात्रा पर सवाल उठाते हुए सुधाकर सिंह ने कहा कि इन्हें “समृद्ध यात्रा” नहीं निकालना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि मौजूदा सरकार ने बिहार को बर्बाद कर दिया है. उन्होंने कहा कि केवल इंदौर ही नहीं, बल्कि बिहार में भी गंदे पानी के कारण लोगों की मौत हो रही है, जो सरकार की विफलता को दर्शाता है.
राजद मजबूती से लड़ेगा लड़ाई
सुधाकर सिंह ने यह भी आरोप लगाया कि सत्ताधारी दल को बिहार की जनता और उसकी समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है. उन्होंने कहा कि राजद संसद के भीतर और बाहर दोनों जगह बिहार के हक और अधिकार की लड़ाई मजबूती से लड़ेगा.
