टीएनपी डेस्क (TNP DESK): गुजरात में रिलायंस इंडस्ट्रीज़ अपने निवेश को अगले पांच वर्षों में दोगुना करने जा रही है. रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने घोषणा की है कि राज्य में कंपनी का निवेश ₹3.5 लाख करोड़ से बढ़कर ₹7 लाख करोड़ किया जाएगा. यह घोषणा वाइब्रेंट गुजरात रीजनल कॉन्फ्रेंस के दौरान राजकोट में की गई. इसी मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्रेड एग्ज़िबिशन का उद्घाटन किया.
मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस पहले से ही गुजरात का सबसे बड़ा निवेशक है और आने वाला निवेश बड़े स्तर पर रोजगार, आजीविका और आर्थिक समृद्धि के नए अवसर पैदा करेगा. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि आज भारत आत्मविश्वास के साथ वैश्विक मंच पर आगे बढ़ रहा है.
अंबानी ने बताया कि जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा इंटीग्रेटेड क्लीन एनर्जी इकोसिस्टम विकसित किया जा रहा है. इसमें सोलर एनर्जी, एनर्जी स्टोरेज, ग्रीन हाइड्रोजन, ग्रीन फर्टिलाइज़र, सस्टेनेबल एविएशन और मैरीटाइम फ्यूल शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि जामनगर अब ग्रीन एनर्जी और ग्रीन मटीरियल्स का वैश्विक निर्यात केंद्र बनेगा.
इसके साथ ही जामनगर में भारत का सबसे बड़ा एआई-रेडी डेटा सेंटर स्थापित किया जाएगा. जियो के माध्यम से हर भारतीय तक किफायती एआई सेवाएं पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है, ताकि लोग अपनी भाषा और अपने डिवाइस पर एआई का उपयोग कर सकें.
मुकेश अंबानी ने कच्छ को वैश्विक क्लीन एनर्जी हब बनाने की प्रतिबद्धता भी दोहराई. उन्होंने बताया कि यहां मल्टी-गीगावॉट सोलर प्रोजेक्ट विकसित किया जा रहा है, जिससे चौबीसों घंटे स्वच्छ बिजली उपलब्ध होगी.
इसके अलावा रिलायंस फाउंडेशन प्रधानमंत्री के 2036 ओलंपिक विज़न को साकार करने के लिए गुजरात सरकार के साथ मिलकर अहमदाबाद के नारणपुरा स्थित वीर सावरकर मल्टी-स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का संचालन करेगा. साथ ही जामनगर में विश्वस्तरीय अस्पताल और स्कूल के विस्तार की भी घोषणा की गई है.
