रांची (RANCHI): गणतंत्र दिवस समारोह 2026 की तैयारियों को लेकर रांची जिला प्रशासन ने कमर कस ली है. इस संबंध में 10 जनवरी 2026 को उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक आयोजित की गई. बैठक में जिले के वरीय प्रशासनिक और पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे.
बैठक के दौरान उपायुक्त ने मोरहाबादी मैदान में आयोजित होने वाले मुख्य समारोह की तैयारियों की विस्तार से समीक्षा की और संबंधित विभागों को तय समयसीमा के भीतर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने का निर्देश दिया.
समारोह स्थल पर आम लोगों और अतिथियों की सुविधा के लिए दोनों ओर वाटरप्रूफ पंडाल, बैठने की व्यवस्था, गैलरी, मंच, साउंड सिस्टम, बैरिकेडिंग और मैदान समतलीकरण का कार्य किया जाएगा. वीवीआईपी दीर्घा, कार्यक्रम की समय-सारणी, परेड में शामिल प्रतिभागियों के लिए अल्पाहार और पुष्प सज्जा की भी व्यवस्था की जाएगी.
बिजली आपूर्ति, वैकल्पिक जनरेटर, पेयजल, अस्थायी शौचालय और वीआईपी टॉयलेट की समुचित व्यवस्था के निर्देश दिए गए हैं. नगर निगम को समारोह स्थल और आसपास के क्षेत्रों की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने को कहा गया है.
सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस विभाग को पार्किंग प्रबंधन, ट्रैफिक नियंत्रण और कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुख्ता इंतजाम करने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग को मेडिकल कैंप और एंबुलेंस की व्यवस्था करने को कहा गया है. अग्निशमन विभाग भी अलर्ट मोड में रहेगा.
इस वर्ष समारोह का प्रमुख आकर्षण विभिन्न विभागों की झांकियां होंगी. इन झांकियों के माध्यम से राज्य सरकार की योजनाओं, नीतियों के साथ-साथ झारखंड की कला, संस्कृति, परंपरा और ऐतिहासिक विरासत को प्रदर्शित किया जाएगा.
कुल 12 विभागों की झांकियां शामिल होंगी, जिनमें वन पर्यावरण, ग्रामीण विकास, गृह, स्कूली शिक्षा, कृषि, सूचना एवं जनसंपर्क, पर्यटन व संस्कृति, स्वास्थ्य, खादी ग्रामोद्योग, परिवहन, महिला एवं बाल विकास और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग शामिल हैं.
गणतंत्र दिवस परेड में लगभग 15 प्लाटून और तीन बैंड भाग लेंगे. परेड का अभ्यास 18 से 23 जनवरी तक चलेगा, जबकि 24 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल आयोजित की जाएगी. उपायुक्त ने सभी अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए समय पर कार्य पूरा करने को कहा, ताकि गणतंत्र दिवस समारोह को सफल और भव्य रूप दिया जा सके.
