रांची(RANCHI): चतरा जिले में एक बार फिर से गैंगस्टर राहुल सिंह ने फायरिंग कर दहशत फैलाई है. राहुल गैंग के गुर्गों ने पीपरवार थाना क्षेत्र के राजधार साइडिंग में गोली बारी और आगजगी की वारदात को अंजाम दिया है. पूरा मामला रंगदारी से जुड़ा है. घटना के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल पहुंच कर मामले की पूरी जानकारी भी ली है.
बता दे कि गुरुवार को देर रात राहुल गैंग के गुर्गों ने चतरा जिले के पिपरवार थाना क्षेत्र अंतर्गत राजधर साइडिंग में आगजनी की घटना को अंजाम दिया. कई राउंड गोली भी चलने की बात सामने आई है. घटना के बाद आजाद सिरकार गैंग के मुखिया राहुल सिंह ने सोशल मीडिया में पोस्ट कर पूरी घटना की जिम्मेवारी ली है. अपने पोस्ट में लिखा कि ये आखरी चेतावनी है. अगर बिना मैनेज किए हुए काम करते है तो फिर काम करने लायक नहीं छोड़ा जाएगा.
अब गोली बारी की घटना से कोयला साइडिंग में काम करने वाले मजदूर डरे हुए है. गोली बारी की घटना से दशहत फैल गई. हलाकी पूरे मामले में पुलिस ने जांच शुरू की है और आरोपियों की जल्द गिरफ़्तारी का दावा किया है.
.jpg)