पटना : राजद नेता तेजस्वी यादव द्वारा सांसदों के साथ बुलाई गई बैठक के बाद सियासी बयानबाज़ी तेज हो गई है. दिन में हुई इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई जिसमें बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने के सवाल पर सबसे अधिक मंथन हुआ. बैठक में यह रणनीति बनाई गई कि इस मुद्दे पर केंद्र की मोदी सरकार को किस तरह घेरा जाए.
रोहिणी आचार्य ने कसा तंज
हालांकि बैठक समाप्त होते ही तेजस्वी यादव की बहन रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर एक तीखा ट्वीट कर उन पर निशाना साधा. रोहिणी आचार्य ने अप्रत्यक्ष रूप से तेजस्वी यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि केवल समीक्षा बैठक करने का दिखावा काफी नहीं है बल्कि ज़रूरत आत्ममंथन करने और जिम्मेदारी लेने की है.

ट्वीट के बाद चर्चाओं का दौर तेज
अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा कि अपने इर्द-गिर्द कब्जा जमाए बैठे “गिद्धों” को ठिकाने लगाने का साहस दिखाना चाहिए. उनके इस बयान को राजद के भीतर चल रही अंतर्कलह और असंतोष से जोड़कर देखा जा रहा है.
रोहिणी आचार्य के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर तेज हो गया है। माना जा रहा है कि यह टिप्पणी पार्टी के अंदरूनी हालात और नेतृत्व शैली पर सीधा सवाल खड़ा करती है
तेजस्वी यादव की ओर से फिलहाल इस ट्वीट पर कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है लेकिन उनके द्वारा बुलाई गई बैठक और उस पर आई यह सार्वजनिक टिप्पणी राजद की आंतरिक राजनीति को एक बार फिर सुर्खियों में ले आई है.
