पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के लिए यह एक ऐतिहासिक और गर्व का दिन है. 16वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर देश की माननीय राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के कर-कमलों से पाकुड़ जिले को राष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित किया गया.यह सम्मान मिलना पूरे जिले के लिए गौरव की बात है.यह राष्ट्रीय सम्मान पाकुड़ जिले को ‘प्रोजेक्ट समावेश’ के सफल क्रियान्वयन के लिए दिया गया है. इस पहल के माध्यम से समाज के उन वर्गों को लोकतंत्र से जोड़ा गया, जो अब तक मुख्यधारा से दूर थे. इनमें ट्रांसजेंडर समुदाय, दिव्यांगजन, विशेष रूप से कमजोर जनजातीय समूह (पीवीटीजी) और युवा मतदाता शामिल है.
सम्मानित लोगो में खुशी
प्रोजेक्ट समावेश का उद्देश्य था कि कोई भी पात्र नागरिक मतदान के अधिकार से वंचित न रहे. इसी सोच के साथ पाकुड़ जिले में घर-घर जाकर मतदाता पंजीकरण, जागरूकता अभियान और भरोसेमंद संवाद के जरिए लोकतंत्र की नींव को और मजबूत किया गया.इस बड़ी उपलब्धि के पीछे किसी एक अधिकारी या कर्मचारी का योगदान नहीं, बल्कि पूरी टीम की सामूहिक मेहनत है. भीषण गर्मी, दुर्गम पहाड़ी रास्तों और कठिन परिस्थितियों के बावजूद BLO साथी, BLO सुपरवाइजर, AERO और ARO ने दिन-रात मेहनत कर इस अभियान को सफल बनाया. इन कर्मवीरों की निष्ठा, त्याग और समर्पण का ही परिणाम है कि आज पाकुड़ जिले का नाम राष्ट्रीय पटल पर सम्मान के साथ लिया जा रहा है.
कर्मवीरों को नमन और पूरी टीम को हार्दिक बधाई
इस सम्मान ने न सिर्फ जिले का मान बढ़ाया है, बल्कि अन्य जिलों के लिए भी एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया है. पूरे पाकुड़ जिले के लिए यह क्षण गर्व का है. इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर लोकतंत्र को मजबूत करने वाले सभी कर्मवीरों को नमन और पूरी टीम को हार्दिक बधाई.
रिपोर्ट: विकास कुमार
