धनबाद (DHANBAD): झारखंड में नगर निकाय चुनाव की तारीखों को लेकर अटकलों के बीच धनबाद में सियासी हलचल तेज हो गई है. इसी कड़ी में धनबाद के पूर्व और निवर्तमान मेयर चंद्रशेखर अग्रवाल ने एक बार फिर मेयर पद का चुनाव लड़ने का औपचारिक ऐलान कर दिया है. चुनावी तैयारियों को लेकर उन्होंने जनता के बीच दोबारा उतरने की मंशा जाहिर की है.
चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि अपने पिछले कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के आधार पर वह फिर से जनता का भरोसा जीतने के लिए तैयार हैं. उन्होंने बताया कि हर घर जल–नल योजना को पूरी तरह धरातल पर उतारना और धनबाद को स्मार्ट सिटी के रूप में विकसित करना उनका प्रमुख लक्ष्य रहा है, जिसे आगे भी निरंतर आगे बढ़ाया जाएगा.
पूर्व मेयर ने दावा किया कि उनके कार्यकाल में शहर के बुनियादी ढांचे को मजबूत करने के लिए कई अहम कदम उठाए गए, जिसका लाभ आज आम नागरिकों को मिल रहा है. इन्हीं विकास कार्यों को अपनी ताकत बताते हुए उन्होंने एक बार फिर जनता से समर्थन की उम्मीद जताई.
पार्टी समर्थन के सवाल पर चंद्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि वह मेयर पद के लिए पार्टी मंच पर भी अपनी बात रखेंगे और पार्टी के समर्थन से चुनाव लड़ने का प्रयास करेंगे.
उधर, नगर निकाय चुनाव की आधिकारिक घोषणा से पहले ही धनबाद समेत पूरे राज्य में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ती नजर आ रही है. आने वाले दिनों में मेयर पद को लेकर मुकाबला और दिलचस्प होने की संभावना जताई जा रही है.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
