रांची (RANCHI) : झारखंड में काफी समय से अटके पड़े नगर निकाय चुनाव को लेकर सियासी हलचल एक बार फिर तेज हो गई है. आज राज्य में चुनावी बिगुल बजने की पूरी संभावना है. राज्य निर्वाचन आयोग ने दोपहर 2 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई है, जिसमें नगर निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान किया जा सकता है. चुनाव की अधिसूचना जारी होते ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. चुनाव की घोषणा को लेकर पक्ष और विपक्ष दोनों की नजरें आयोग की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हुई हैं. अगर आज चुनावी तारीखों का ऐलान होता है, तो नगर निगम, नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में आदर्श आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो जाएगी.
कई महीनों से लटके हुए हैं नगर निकाय चुनाव
गौरतलब है कि झारखंड में नगर निकाय चुनाव संवैधानिक अड़चनों, ओबीसी आरक्षण और परिसीमन जैसे मुद्दों के कारण लगातार टलते रहे हैं. इसकी वजह से राज्य के कई शहरी निकाय लंबे समय से प्रशासकों के भरोसे चल रहे हैं. इसी मुद्दे को लेकर विपक्ष सरकार पर लगातार हमलावर रहा है.
राजनीतिक दलों में बढ़ी हलचल
चुनाव की संभावित घोषणा को देखते हुए सभी प्रमुख राजनीतिक दल सक्रिय हो गए हैं. टिकट बंटवारे, चुनावी रणनीति और समीकरणों को लेकर बैठकों का दौर तेज हो गया है. वहीं, शहरी इलाकों के मतदाता भी चुनाव को लेकर खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी सबकी नजर
अब सबकी निगाहें दोपहर 2 बजे होने वाली राज्य निर्वाचन आयोग की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर टिकी हैं. माना जा रहा है कि आयोग चुनाव कार्यक्रम, मतदान की तारीख, मतगणना और अन्य अहम दिशा-निर्देशों को लेकर स्थिति साफ करेगा. अगर आज घोषणा होती है, तो झारखंड की राजनीति में चुनावी सरगर्मी और तेज हो जाएगी.
