टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र से एटीएम से ठगी का एक अनोखा मामला सामने आया है. जहां एटीएम बदल कर 76000 की अवैध निकासी कर ली गई है.पुरा मामला 22 जनवरी का है लेकिन थाने में एफआईआर 28 जनवरी को दर्ज किया गया है.आपको बता दें कि यह पूरा मामला जमशेदपुर के गोलमुरी थाना क्षेत्र स्थित टीनप्लेट चौक का है.पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगे की कार्रवाई कर रही है.
22 जनवरी का है पूरा मामला
मिली जानकारी के मुताबिक बिरसानगर थाना क्षेत्र के रामाकृष्णा अपार्टमेंट में रहने वाले जयशंकर कुमार 22 जनवरी की सुबह 8:30 बजे टीनप्लेट चौक स्थित एचडीएफसी एटीएम गए थे.जहां से उन्हें पैसे की निकासी करनी थी.लेकिन जयशंकर एटीएम से पैसे नहीं निकाल पा रहे थे,जिसकी वजह से बगल में खड़े एक व्यक्ति से इनहोन मदद ली थी.और एटीएम पिन बता दिया. जिसके बाद अंजान व्यक्ति ने एटीएम में ख़राबी की वजह से पैसे नहीं निकलने की बात कही.और जयशंकर का एटीएम अपना पास रख लिया और दूसरा एटीएम उनके हाथ में थमा दिया.जब जयशंकर अपने घर पहुंचे तो मोबाइल फोन पर 76000 की निकासी का मैसेज आया जिसके बाद उनके होश उड़ गए.
सीसीटीवी के आधार पर जांच कर रही है पुलिस
वही हैरान परेशान जयशंकर कुमार अपना बैंक पहुंचे और वहां शिकायत की.वही इसके बाद वह थाने पहुंचें और एफआईआर दर्ज करवाया.फ़िलहाल पुलिस एटीएम में लगे से सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है और आरोपी की तलाश कर रही है.
