पलामू (PALAMU): जिले के डालटनगंज, चैनपुर और आसपास के इलाकों में लगातार हो रही चोरी और गृहभेदन की घटनाओं का पुलिस ने सफल उद्भेदन कर लिया है. पुलिस ने एक संगठित गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से भारी मात्रा में सोना–चांदी के जेवरात और चोरी में इस्तेमाल किए जाने वाले औजार बरामद किए गए हैं.
पुलिस अधीक्षक पलामू के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी डालटनगंज (सदर) और सदर व शहर अंचल के पुलिस निरीक्षक के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम में डालटनगंज शहर और चैनपुर थाना की पुलिस, टेक्निकल सेल और टाइगर मोबाइल के जवान शामिल थे. टीम लगातार छापेमारी कर रही थी.
इसी क्रम में 12 जनवरी 2026 की रात पुलिस ने कुछ संदिग्ध लोगों को चोरी के औजारों के साथ पकड़ लिया. पूछताछ में आरोपियों ने डालटनगंज शहर, चैनपुर, गढ़या और उत्तर प्रदेश के विभिन्न इलाकों में रात के समय बंद घरों की रेकी कर ताले तोड़कर जेवरात और नकदी चोरी करने की बात कबूल की. उनकी निशानदेही पर कई घरों से चोरी किए गए सोने और चांदी के जेवरात बरामद किए गए.
गिरफ्तार आरोपियों में राजा कुमार उर्फ राजा डोम, लक्की कुमार उर्फ लक्की डोम, आकाश कुमार उर्फ आकाश डोम, आशु कुमार उर्फ आशु चन्द्रवंशी और सुनीता देवी शामिल हैं. पुलिस के अनुसार इनमें से कुछ आरोपियों का आपराधिक इतिहास भी रहा है और वे पहले भी चोरी के मामलों में जेल जा चुके हैं.
बरामद सामान में मंगलसूत्र, झुमके, अंगूठियां, पायल, बिछिया, लॉकेट, पुराने चांदी के सिक्के समेत कई कीमती जेवर शामिल हैं. इसके अलावा लोहे का सब्बल, प्लास, स्क्रू-ड्राइवर और अन्य औजार भी जब्त किए गए हैं.
पुलिस ने बताया कि गिरोह से जुड़े कुल 14 मामलों का खुलासा हुआ है. इनमें चैनपुर, डालटनगंज शहर, गढ़या, गढ़वा और उत्तर प्रदेश के दुद्धी थाना क्षेत्र के कांड शामिल हैं. सभी आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. वहीं फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
