पाकुड़ : राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका चुनाव 2026 की घोषणा के बाद बुधवार को समाहरणालय सभागार पाकुड़ में जिला प्रशासन की ओर से एक संयुक्त प्रेस वार्ता आयोजित की गई. प्रेस वार्ता में जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त मनीष कुमार और पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने चुनाव से जुड़ी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां मीडिया को दीं.
प्रशासन ने दी विस्तृत जानकारी
जिला निर्वाचन पदाधिकारी मनीष कुमार ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग ने 27 जनवरी 2026 को नगरपालिका चुनाव 2026 की अधिसूचना जारी कर दी है. इसके तहत 28 जनवरी 2026 को पूर्वाह्न 11 बजे प्रपत्र-5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशित की जाएगी. उन्होंने बताया कि नगर परिषद पाकुड़ के लिए नामांकन की प्रक्रिया 29 जनवरी से 4 फरवरी 2026 तक चलेगी. नामांकन पत्रों की जांच 5 फरवरी को की जाएगी, जबकि नाम वापसी की अंतिम तिथि 6 फरवरी निर्धारित की गई है. 7 फरवरी को उम्मीदवारों को चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे. मतदान 23 फरवरी 2026 को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक कराया जाएगा. वहीं मतगणना 27 फरवरी 2026 को सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
कुल 16 कोषांगों का किया गया गठन
नगर परिषद पाकुड़ में कुल 21 वार्ड हैं जिनके लिए 42 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. इनमें 28 मतदान भवन शामिल हैं. अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची के अनुसार नगर परिषद क्षेत्र में कुल 37 हजार 33 मतदाता हैं, जिनमें 18 हजार 356 पुरुष और 18 हजार 677 महिला मतदाता शामिल हैं. चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने कुल 16 कोषांगों का गठन किया है. इनमें कार्मिक, सामग्री, परिवहन, विधि-व्यवस्था, मीडिया, प्रशिक्षण, स्वीप, व्यय अनुश्रवण, आईटी और कंट्रोल रूम सहित अन्य कोषांग शामिल हैं.
वार्डवार निर्वाची पदाधिकारी और सहायक निर्वाची पदाधिकारी की भी नियुक्ति कर दी गई है ताकि चुनाव प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हो सके. वहीं पुलिस अधीक्षक निधि द्विवेदी ने कहा कि नगरपालिका चुनाव को शांतिपूर्ण निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में कराने के लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराया जाएगा और शहरी क्षेत्र में लगातार निगरानी रखी जाएगी। प्रेस वार्ता में जिले के कई वरीय पदाधिकारी और संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्ट: विकास कुमार
