पाकुड़(PAKUR):पाकुड़ जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत चाचंकी पंचायत के जानकीनगर गांव में डीएमएफटी योजना से बना कौशल विकास केंद्र सह मैरिज हॉल पिछले तीन साल से बंद पड़ा है. भवन का निर्माण पूरा हो चुका है, लेकिन अब तक इसका उद्घाटन नहीं किया गया है.इस मैरिज हॉल का शिलान्यास वर्ष 2023 में तत्कालीन ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम ने किया था. तीन साल बीत जाने के बाद भी भवन का उपयोग नहीं हो पाने से ग्रामीणों में नाराजगी है.
ग्रामीण परेशान
ग्रामीणों का कहना है कि गांव में शादी-विवाह और अन्य सामाजिक कार्यक्रमों के लिए कोई जगह नहीं है. मैरिज हॉल तैयार होने के बावजूद बंद रहने से उन्हें बाहर जगह तलाशनी पड़ती है.इस समस्या को लेकर शुक्रवार को ग्रामीणों ने समाजसेवी अजहर इस्लाम से मुलाकात की. ग्रामीणों के अनुरोध पर अजहर इस्लाम गांव पहुंचे और मैरिज हॉल का जायजा लिया उन्होंने जिला प्रशासन से जल्द से जल्द उद्घाटन कर भवन को चालू करने की मांग की.
डीएमएफटी फंड का नहीं हो रहा है सही इस्तेमाल
अजहर इस्लाम ने आरोप लगाया कि डीएमएफटी फंड का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि जानकीनगर में बना मैरिज हॉल घटिया सीमेंट, छड़ और कम गुणवत्ता वाली सामग्री से बनाया गया है उन्होंने इसकी तकनीकी जांच कराने की मांग की उन्होंने यह भी बताया कि चेंगाडांगा पंचायत में डीएमएफटी योजना से बनी एक और इमारत भी इसी तरह उद्घाटन के अभाव में बेकार पड़ी है.ग्रामीणों और समाजसेवी अजहर इस्लाम ने जिला प्रशासन से मांग की है कि जानकीनगर और चेंगाडांगा पंचायत में बनी इमारतों की जांच कर जल्द से जल्द उन्हें जनता के उपयोग के लिए खोला जाए, ताकि ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके.
रिपोर्ट: विकाश कुमार
