धनबाद(DHANBAD): बीसीसीएल के लोदना क्षेत्र में संचालित एटी देवप्रभा आउटसोर्सिंग कंपनी से जुड़े असामाजिक तत्वों द्वारा बीसीसीएल के कर्मियों एवं अधिकारियों के साथ की गई मारपीट की घटना अत्यंत गंभीर, दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है. इस हमले में कई बीसीसीएल कर्मी एवं अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनका इलाज सेंट्रल हॉस्पिटल, धनबाद में चल रहा है. बताया गया है कि घटना की जानकारी मिलते ही सांसद ढुल्लू महतो शुक्रवार को सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचे और घायल अधिकारियों एवं कर्मियों से मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना।
उन्होंने घटना की विस्तृत जानकारी ली तथा चिकित्सकों को घायलों के समुचित एवं बेहतर उपचार के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. सांसद ढुल्लू महतो ने कहा कि बीसीसीएल में कार्यरत कुछ आउटसोर्सिंग कंपनियों का मनमाना रवैया अब बर्दाश्त योग्य नहीं है. स्थानीय लोगों एवं कर्मियों द्वारा अपने हक-अधिकारों की मांग किए जाने पर जिस प्रकार माफिया और गुंडा तत्वों द्वारा हमला किया गया, वह सीधे-सीधे कानून व्यवस्था को चुनौती है.
इस घटना में आम नागरिकों के साथ-साथ बीसीसीएल के अधिकारी भी घायल हुए हैं, जो अत्यंत चिंताजनक है. उन्होंने सवाल उठाया कि जब परियोजना की समय-सीमा 10 वर्षों की है, तो अभी से जबरन रास्ता खोलने की क्या आवश्यकता है. जब तक आवश्यक प्रक्रिया पूरी नहीं होती, तब तक रास्ता बंद ही रखा जाना चाहिए, क्योंकि इस परियोजना से लगभग 1300 कर्मी जुड़े हुए हैं और उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है. सांसद ने कहा कि यह घटना राज्य सरकार और भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) प्रबंधन की गंभीर विफलता को दर्शाती है.
उन्होंने मांग की कि इस घटना में शामिल सभी गुंडा तत्वों पर नामजद एफआईआर दर्ज की जाए, संबंधित आउटसोर्सिंग कंपनी को अविलंब ब्लैकलिस्ट किया जाए तथा जिला प्रशासन अज्ञात नहीं, बल्कि नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों को तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजे। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि धनबाद में किसी भी कीमत पर गुंडागर्दी नहीं चलने दी जाएगी, इससे पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अब इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। घटना की गंभीरता को देखते हुए सांसद ढुलू महतो ने बीसीसीएल के सीएमडी एवं धनबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) से दूरभाष पर बात कर तत्काल और कठोर कार्रवाई की मांग की.
