गुमला : जिला के ग्रामीणों को कृषि कार्य के लिए प्रोत्साहित करने हेतु किसान मेले का आयोजन किया गया. जहां विभिन्न इलाकों में बेहतर तरीके से खेती कार्य करने वाले किसानों के उपज का प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया. साथ ही कई किसानों को सम्मानित भी किया गया.
जीविका का एकमात्र साधन कृषि
गुमला जिला के ग्रामीण क्षेत्रों में जीविका का एकमात्र साधन कृषि कार्य है बावजूद इसके किसान केवल बारिश के दिनों में धान की खेती के अलावा दूसरा खेती कार्य नहीं कर पाते हैं जिसके पीछे मुख्य कारण है किसानों में सरकारी योजनाओं के प्रति सही रूप से जानकारी का ना होना और साथ ही साथ किसानों द्वारा कृषि कार्य के लिए रुचि ना दिखा पाना. इन्हीं सब समस्याओं के समाधान के लिए जिला स्तर पर कृषि मेले का आयोजन किया जाता है जहां जिले के विभिन्न इलाकों से सैकड़ो की संख्या में किसान शामिल होकर अन्य किसानों को कृषि कार्य के लिए प्रेरित करते हैं.
सरकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी
गुमला जिला स्कूल मैदान में आयोजित कृषि मेले में जिला के तमाम कृषि विभाग से जुड़े पदाधिकारी के साथ ही साथ जिला के पदाधिकारी ने शामिल होकर किसानों को न केवल सरकारी योजनाओं का सीधा लाभ दिया बल्कि सरकारी योजनाओं की विस्तार पूर्वक जानकारी देकर उन्हें कृषि कार्य से जोड़ने के लिए प्रेरित किया.जिला के अपर समाहर्ता ने बताया कि किसानों के लिए काफी बेहतर सरकारी योजनाएं उपलब्ध है जिसका उपयोग करके किसान अपनी आर्थिक स्थिति को ना केवल बेहतर कर सकता है बल्कि पलायन की समस्या से भी राहत पा सकता है वहीं जिला कृषि पदाधिकारी ने माना कि इस तरह के मेले का आयोजन से बेहतर तरीके से काम करने वाले किसानों को जहां सम्मानित किया जाता है वहीं अन्य किसान इन किसानों को देखकर प्रेरित होते हैं और वह भी भविष्य में कृषि कार्य से जुड़कर अपनी आर्थिक स्थिति को बेहतर करने की दिशा में आगे बढ़ सकते हैं इसी उद्देश्य से इस तरह के मेले का आयोजन किया जाता है.
किसानों को सम्मानित किया गया
जिला कृषि विभाग द्वारा आयोजित इस किसान मेले में आए कई किसानों को उनके बेहतर कार्य क्षमता को देखते हुए सम्मानित किया गया साथ ही साथ जिला के पदाधिकारी के साथी कृषि विभाग के पदाधिकारी ने जिले के विभिन्न इलाकों से आए किसानों द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों का अवलोकन कर उन्हें प्रोत्साहित करने का काम किया. इस कार्यक्रम के दौरान जिला भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से कई किसानों के बीच ट्रैक्टर का वितरण किया गया. जिला भूमि संरक्षण पदाधिकारी ने बताया कि जिले में भूमि संरक्षण विभाग के माध्यम से उपलब्ध कराए गए उपकरण के माध्यम से किसान आज आधुनिक और तकनीकी तरीके से कृषि कार्य कर रहे हैं जिससे उनकी आर्थिक समृद्धि हो रही है साथ ही साथ उनकी कृषि उत्पादन में भी लगातार वृद्धि देखने को मिल रही है. कार्यक्रम में सम्मानित होने वाले किसानों ने अपनी कहानी बताते हुए दूसरे किसानों को भी इस क्षेत्र में आगे आकर अपने गांव घर में रहकर कृषि कार्य कर कर सम्मान पूर्ण जीवन जीने की अपील की है
आर्थिक स्थिति हो सकती है बेहतर
कार्यक्रम में मौजूद जिला परिषद की उपाध्यक्ष संयुक्ता देवी नहीं बताया कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी किसानों को बेहतर स्थिति में लाने के लिए लगातार कई योजनाओं के माध्यम से उन्हें लाभ पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. ऐसे में किसानों को अगर सही रूप से सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचता है तो उससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर हो सकती है साथ ही साथ यह इलाका जो पलायन का दर्द झेल रहा है उससे भी उसे राहत मिल सकती है. उन्होंने सरकारी पदाधिकारी से ईमानदारी पूर्वक सरकारी योजनाओं की जानकारी जनप्रतिनिधियों के साथ ही साथ ग्रामीणों को देने की बात कही है।
.
