रांची(RANCHI): चाईबासा में नक्सलियों के खिलाफ चल रहे ऑपरेशन मेधा बुरु में बड़ी कामयाबी मिली. इस अभियान में 17 नक्सली मुठभेड़ में मारे गए. जिनपर करीब 4 करोड़ का इनाम था. अब सर्च ऑपरेशन के दौरान नक्सलियों के हथियार और सामान भी बरामद किए गए है. खुद पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा चाईबासा पहुंच कर अब तक के अभियान की समीक्षा की है. साथ ही नक्सलियों से मुख्यधारा में लौटने की अपील की.
इस दौरान DGP तदाशा मिश्रा ने कहा कि यह एक बड़ी कामयाबी मिली है. झारखंड जागुआर,COBRA 209,CRPF और जिला पुलिस ने बेहतर समन्वय के साथ बड़े ऑपरेशन में नक्सलियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. इस अभियान में अनल दा के साथ बड़े इनामी नक्सली मारे गए है. अब तक 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए है. साथ ही हथियार भी सर्च अभियान में मिला है. उन्होंने जवानों को इस बड़ी कामयाबी के लिए बधाई दी है.

वहीं CRPF IG साकेत कुमार सिंह ने कहा कि पश्चिमी सिंहभूम के चाईबासा में सटीक सूचना पर प्रतिबंधित नक्सली संगठन के खिलाफ अभियान मेधाबुरु की शुरुआत हुई. इस अभियान में छोटानागर थाना क्षेत्र में अनल के दस्ते के साथ मुठभेड़ हुई. जिसमें एक करोड़ के इनामी अनल दा के साथ बड़े 17 नक्सली मारे गए है. अभी भी सर्च अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि अब जंगल में मिसिर बेसरा का दस्ता भी मौजूद है. जिसके खिलाफ जवान आगे बढ़ रहे है. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के पास से AK47 04,इन्सास 04, एसएलआर 03 ,303 रायफल 03,कारतूस और अन्य दैनिक समान बरामद किया गया है.
रिपोर्ट: संतोष वर्मा
.jpg)