रांची(RANCHI): झारखंड आंदोलनकारी राज्य निर्माता दिशोम गुरु शिबू सोरेन की 82 वीं जयंती पर पूरे झारखंड में कार्यक्रम आयोजित किए गए है. हर कोई गुरुजी को याद कर भावुक हो रहा है. साथ ही उनके बातों को याद कर कर रहा है. इस बीच जब गुरुजी शिबू सोरेन के आवास में उनकी जयंती पर नमन करने लोग पहुंचे तो गुरुजी की तस्वीर को देख कर गुरुजी की पत्नी रूपी सोरेन भावुक हो गई. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने माँ रूपी सोरेन को संभाला. लेकिन हेमंत की आँख भी भर गई.

यह पहला मौका है जब गुरुजी का जन्म दिन उनके नहीं रहने पर मनाया जा रहा है. शिबू सोरेन के आवास पर हर साल जन्म दिन पर बधाई देने वाले लोगों का ताता लगा रहता था. लेकिन इस बार गुरुजी बीच में नहीं है. यही वजह है कि उस पल को याद कर लोग भावुक हो रहे है. शिबू सोरेन के आवास पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिसमें शिबू सोरेन की पत्नी सीएम हेमंत की माँ रूपी सोरेन जैसे ही गुरुजी के तस्वीर के सामने पहुंची. वह भावुक हो गई. गुरुजी को याद कर रो पड़ी. इस दौरान सीएम हेमंत सोरेन ने माँ को संभाला और खुद भी भावुक हो गए.

गुरु जी के आवास में आयोजित कार्यक्रम में सीएम हेमन्त सोरेन ने अपनी माँ रूपी सोरेन, विधायक कल्पना सोरेन के साथ परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया.

इस मौके पर मंत्री हफ़ीजुल हसन, सुदिव्य कुमार, राज्यसभा सांसद जोबा माजी, झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता विनोद पांडे, सुप्रियो भट्टाचार्य सहित कई जनप्रतिनिधियों, पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने भी गुरुजी की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उनके योगदान को याद किया. मौके पर सभी ने दिशोम गुरु के व्यक्तित्व और कृतित्व को स्मरण करते हुए झारखंड की प्रगति के उनके सपने को साकार करने का संकल्प लिया.
.jpg)