TNP DESK- बिहार में बेटियों की सुरक्षा को लेकर नीतीश सरकार सवालों के घेरे में है. सम्राट चौधरी के सभी दावे फुस्स होते जा रहे है. पटना के एक पार्षद के बेटे ने एक तरफा प्यार में अपने कथित प्रेमिका को बीच सड़क पर जिंदा जला दिया। सारण में एक 17 साल की लड़की के साथ तीन लड़कों ने गलत काम किया। पटना में नीट की तैयारी कर रही जहानाबाद की लड़की की संदिग्ध मौत का मामला अभी भी सुर्खियों में है. ऐसे में गृह मंत्री सम्राट चौधरी चाहे जो भी दावे करें, लेकिन उनके दावों में सच्चाई कहीं दिख नहीं रही है.
इस बीच लालू प्रसाद की बेटी रोहिणी आचार्य ने अपने सोशल मीडिया एक्स पर कड़ा पोस्ट किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से कई सवाल किए हैं--- अपने पोस्ट में लिखा है कि माननीय मुख्यमंत्री जी .. ये शर्म का विषय है कि क़ानून के राज के आपके तमाम दावों के बावजूद बिहार में बेटियां असुरक्षित हैं .. दुःखद सच्चाई ये है कि सरकार की संवेदनहीनता , महिलाओं की सुरक्षा के प्रति सरकारी - प्रशासनिक उदासीनता और नाकामी की वजह से बहन - बेटियों के लिए तनिक भी सुरक्षित नहीं रह गया है बिहार..
हैरानी की बात है कि पूरे प्रदेश में लगभग रोज बहन - बेटियों के साथ अत्याचार - दुराचार - यौनाचार हो रहा है , फिर भी गहरी नींद में सोई हुई है सरकार ...मुख्यमंत्री जी .. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या बिहार में अपराधियों को कानून का रत्तीभर भी भय नहीं है ? आपके तमाम निर्देशों के बावजूद बेटियों के प्रति हिंसक व् यौन अपराध की घटनाएं खत्म होने का नाम क्यों नहीं ले रही हैं ? क्या बिहार में अपराधियों के बीच ये धारणा कायम हो चुकी है कि वो अपराध करने के बाद भी बड़ी आसानी से बच जाएंगे ?
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो
