चाईबासा (CHAIBASA): झारखंड की पुलिस महानिदेशक तदाशा मिश्रा शनिवार को चाईबासा पहुंचेंगी. 13 इनामी समेत 17 नक्सलियों के मारे जाने के बाद यह उनका पहला दौरा होगा. अपने दौरे के दौरान डीजीपी नक्सल विरोधी अभियानों की समीक्षा करेंगी और मीडिया को मौजूदा हालात की जानकारी देंगी.
हाल ही में चाईबासा जिले के छोटानागरा और किरीबुरू थाना क्षेत्र के कुमडी और बहादा जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच भीषण मुठभेड़ हुई थी. यह कार्रवाई ‘ऑपरेशन मेघाबुरू’ के तहत की गई थी. इस मुठभेड़ में 17 नक्सली मारे गए, जिनमें 13 इनामी नक्सली शामिल थे. सभी पर कुल 4.49 करोड़ रुपये का इनाम घोषित था.
मुठभेड़ के बाद सुरक्षा बलों ने घटनास्थल से 15 नक्सलियों के शव बरामद किए. इसके बाद पूरे इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू किया गया, जो शुक्रवार सुबह तक चला. सर्च ऑपरेशन के दौरान दो और नक्सलियों के शव मिलने की पुष्टि हुई.
सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक, मुठभेड़ स्थल पर नक्सलियों का एक बड़ा दस्ता मौजूद था. प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, इस दस्ते में माओवादी पोलित ब्यूरो सदस्य मिसिर बेसरा और केंद्रीय कमेटी सदस्य असीम मंडल समेत 20 से अधिक नक्सली शामिल थे.
बताया जा रहा है कि सारंडा के घने जंगलों में करीब 37 घंटे तक लगातार गोलीबारी होती रही. लंबे समय तक चली इस मुठभेड़ से पूरा इलाका दहल उठा. सुरक्षा बलों को आशंका है कि मारे गए नक्सलियों की संख्या और भी ज्यादा हो सकती है. वहीं कुछ हार्डकोर नक्सली अब भी जंगल में छिपे हो सकते हैं, जिनकी तलाश जारी है.
