गढ़वा : मझिआंव थाना क्षेत्र के कामत गांव में बीती रात्रि मां बेटी के संदिग्ध स्थिति में मौत हो गई है. बताते चलें कि सउद खान की पत्नी यासमीन खातून और उसके 8 वर्षीय पुत्री अन्नी फातिमा की मौत हुई है. वहीं छोटी पुत्री अनिस्वा फातिमा 6 वर्ष इलाज के बाद बच गई है.
पिता ने कहा रात को आया था फोन
जानकारी मिलते ही पुलिस बल ने कामत पहुंच कर मामले का छानबीन किया और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं मौत कैसे हुई जिसको लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई है. मृतक महिला के पिता ने कहा की रात को फोन आया था की बेटी और नतनी बीमार है. कुछ देर बाद फिर फोन आया की बेटी की मौत हो गई लेकिन नतनी से बातचीत हो रही थी सुबह आया तो पता चला की उसकी भी मौत हो गई.
कारणों की पड़ताल में जुटी पुलिस
इस संबंध में पुलिस निरीक्षक बृज कुमार ने बताया कि मौत कैसे हुई है कारणों का स्पष्ट पता नहीं चल रहा है. वहीं कुछ लोगों ने शंका जाहिर करते हुए कहा कि मां बेटी जहर खुरानी का शिकार हुई है. जहां मां की मौत रात के 11:30 बजे की लगभग हुई है वहीं बेटी की मौत सुबह 4:30 के लगभग हुई है. परिजनों द्वारा अस्पताल ले जाया गया था जहां पर उपस्थित डॉक्टर के द्वारा दोनों को मृत घोषित किया गया.
रिपोर्ट : धर्मेन्द्र कुमार
