रांची: हमर अधिकार मंच की एक राज्यव्यापी बैठक रविवार को रांची प्रेस क्लब में मंच के अध्यक्ष दीपेश निराला की अध्यक्षता में आयोजित की गई. इस बैठक में झारखंड के 12 जिलों से आए सदस्य और सामाजिक कार्यकर्ता शामिल हुए. कार्यक्रम के दौरान समाज सेवा और जनहित के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान देने वाले लोगों को सम्मानित किया गया.
समाज सेवा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए विजय पाठक, संस्थापक रोटी बैंक, रांची को सम्मानित किया गया, जो रिम्स में जरूरतमंदों को वर्ष के 365 दिन निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहे हैं. वहीं डॉ. अजीत कुमार, लेजर एवं लेप्रोस्कॉपी सर्जन, सदर अस्पताल, रांची को कोरोना काल में किए गए विशेष कार्य और सरकारी स्तर पर लेप्रोस्कॉपी सर्जरी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए सम्मान दिया गया. इसके अलावा अरुणाभा कर, एक्टिविस्ट, जमशेदपुर को मनरेगा, आरटीआई, परमानेंट लोक अदालत और उद्यमिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए उत्कृष्ट सेवा सम्मान से नवाजा गया.
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बिरसा मुंडा के चित्र पर माल्यार्पण और राष्ट्रगान के साथ हुई. अध्यक्ष दीपेश निराला ने अपने संबोधन में बताया कि 15 जून 2025 को 19 जिलों से सूचना का अधिकार कार्यशाला में शामिल दर्जनों एक्टिविस्टों की मांग पर हमर अधिकार मंच का गठन किया गया था. यह मंच मानव के सिविल राइट्स की जागरूकता के लिए कार्य कर रहा है और सूचना का अधिकार, सेवा का अधिकार, महिलाओं का अधिकार, बच्चों का अधिकार, मानवाधिकार, भोजन का अधिकार और उपभोक्ता अधिकार जैसे विषयों पर सक्रिय रूप से काम करेगा.
उन्होंने बताया कि अब तक विभिन्न जिलों से जुड़े सभी सदस्यों को सदस्यता प्रमाण-पत्र, परिचय पत्र और पदाधिकारियों को उनके मनोनयन पत्र प्रदान किए जा चुके हैं.
कार्यक्रम में मंच के उपाध्यक्ष रेणुका तिवारी, राजकुमार, प्रदीप राणा, प्रियब्रत प्रसाद, पवन कुमार केसरी, नवल किशोर लाल, संतोष मृदुला, मीना कुमारी, महासचिव उमाशंकर सिंह, सचिव चंद्रदेव बरनवाल चंदु, कोषाध्यक्ष विनोद जैन बेगवानी, संयुक्त सचिव मनीष बक्शी सहित बड़ी संख्या में कार्यकारिणी सदस्य और झारखंड के विभिन्न जिलों से आए सदस्य उपस्थित रहे. बैठक को सफल बनाने में सभी सदस्यों की सक्रिय सहभागिता रही.
रांची में हमर अधिकार मंच की राज्यव्यापी बैठक, समाजसेवियों को किया गया सम्मानित

Published at:18 Jan 2026 02:37 PM (IST)