☰
✕
  • Jharkhand
  • Bihar
  • Politics
  • Business
  • Sports
  • National
  • Crime Post
  • Life Style
  • TNP Special Stories
  • Health Post
  • Foodly Post
  • Big Stories
  • Know your Neta ji
  • Entertainment
  • Art & Culture
  • Know Your MLA
  • Lok Sabha Chunav 2024
  • Local News
  • Tour & Travel
  • TNP Photo
  • Techno Post
  • Special Stories
  • LS Election 2024
  • covid -19
  • TNP Explainer
  • Blogs
  • Trending
  • Education & Job
  • News Update
  • Special Story
  • Religion
  1. Home
  2. /
  3. News Update

मतदाता सूची पर बड़ा अपडेट: 70% मैपिंग पूरी, बीएलओ और अफसरों को नई जिम्मेदारी

मतदाता सूची पर बड़ा अपडेट: 70% मैपिंग पूरी, बीएलओ और अफसरों को नई जिम्मेदारी

रांची (RANCHI): मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के. रवि कुमार ने शनिवार को निर्वाचन सदन से सभी जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी, ईआरओ, एईआरओ एवं उप निर्वाचन पदाधिकारी के साथ मतदाता सूची मैपिंग कार्य की समीक्षा बैठक की. बैठक में बताया गया कि राज्य में विगत गहन पुनरीक्षण की मतदाता सूची से वर्तमान मतदाता सूची की मैपिंग का कार्य अब तक 70 प्रतिशत पूरा हो चुका है.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देश दिया कि शहरी क्षेत्रों में मतदाताओं की मैपिंग को प्राथमिकता दी जाए. इसके लिए सरकारी कार्यालयों में कैंप लगाकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों को प्रशिक्षित किया जाए, ताकि अधिक से अधिक लोगों को मैपिंग प्रक्रिया में सहायता मिल सके.

उन्होंने कहा कि राज्य के बाहर से आए मतदाताओं को उनके संबंधित राज्य की विगत गहन पुनरीक्षण वाली मतदाता सूची से मैपिंग करते हुए अलग रजिस्टर तैयार किया जाए. साथ ही एब्सेंट, शिफ्टेड, डेथ एवं डुप्लीकेट (ASDD) सूची का डिजिटलीकरण सुनिश्चित किया जाए, जिससे भविष्य में गहन पुनरीक्षण के दौरान सुविधा हो. उन्होंने दोहराया कि “एक भी पात्र भारतीय मतदाता सूची से वंचित न रहे”, इस लक्ष्य को ध्यान में रखकर कार्य किया जाए.

के. रवि कुमार ने बताया कि मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की ओर से जारी स्टीकरों पर संबंधित मतदान केंद्र के बीएलओ का नाम, मतदान केंद्र संख्या, विधानसभा क्षेत्र और मोबाइल नंबर अंकित कर उन्हें बीएलओ क्षेत्र में लगाया जाए. इससे आम लोगों को अपने बीएलओ तक आसानी से पहुंच मिल सकेगी. इसके साथ ही 1950 टॉल-फ्री नंबर और ‘बुक ए कॉल’ फीचर के व्यापक प्रचार-प्रसार के निर्देश भी दिए गए.

उन्होंने कहा कि मतदाता सूची मैपिंग के लिए निर्धारित 8 चेकपॉइंट्स का सख्ती से पालन करते हुए निरीक्षण किया जाए, क्योंकि गलत मैपिंग से गहन पुनरीक्षण के समय कठिनाइयां उत्पन्न हो सकती हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने मतदाता पहचान पत्र की गुणवत्ता सुधार पर भी जोर देते हुए बीएलओ को मोबाइल से फोटो लेकर बीएलओ ऐप में अपलोड करने का प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए. साथ ही 28 जनवरी से 6 फरवरी के बीच मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के बूथ लेवल एजेंट-2 का प्रशिक्षण सुनिश्चित करने को कहा, ताकि गहन पुनरीक्षण के दौरान बेहतर समन्वय हो सके.

उन्होंने यह भी कहा कि अन्य राज्यों से आए दस्तावेजों के सत्यापन का कार्य उसी दिन पूरा किया जाए. इसके लिए अवकाश के दिनों में भी रोस्टर ड्यूटी की व्यवस्था की जाए और गलत दस्तावेजों की तुरंत रिपोर्ट कर आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जाए.

बैठक में बोकारो के जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त अजय नाथ झा, नोडल पदाधिकारी (प्रशिक्षण) देव दास दत्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरज ठाकुर, अवर निर्वाचन पदाधिकारी सुनील कुमार सहित ऑनलाइन माध्यम से सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे.

Published at: 10 Jan 2026 05:36 PM (IST)
Tags:voter listvoter list 2003updated voter listBLOchunav aayohnagar nikay chunavnagar nikay electionslatest updatebig update
  • YouTube

© Copyrights 2023 CH9 Internet Media Pvt. Ltd. All rights reserved.