देवघर (DEOGHAR) : देवघर के नावाडीह रेल फाटक पर आज सुबह बड़ा हादसा होते होते बचा. गोरखपुर से आसनसोल जा रही ट्रेन एक ट्रक से टकरा गई. इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है सिर्फ दो लोग घायल हुए है. ये दोनों अपने अपने मोटरसाइकिल पर सवार थे जो ट्रेन की टक्कर ट्रक के साथ होने के बाद अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आ गए थे. इस घटना के बाद सड़क और रेल मार्ग से आवागमन पूर्णतः बाधित हो गया. रेलवे और स्थानीय प्रशासन द्वारा परिचालन सुचारू करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य किया जा रहा है. लगभग 6 घंटा हो गया लेकिन यातायात सुचारू नही हो पाया है. ट्रेन और ट्रक की टक्कर का लाइव वीडियो सामने आया है.
देवघर में बड़ा रेल हादसा ! खुले फाटक पर अचानक आ गई ट्रेन, ट्रक चालक की सूझबूझ से बचीं कई जानें, देखिए हादसे का लाइव वीडियो

Published at:22 Jan 2026 11:37 AM (IST)