लातेहार (LATEHAR): सुरक्षा बलों और लातेहार पुलिस ने संयुक्त अभियान के तहत नक्सलियों की एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया है. पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव को मिली गुप्त सूचना के आधार पर हेरहंज थाना क्षेत्र के सेरेनदाग जंगल में छापेमारी की गई, जहां नक्सलियों द्वारा छिपाकर रखे गए करीब पांच किलो वजनी सिलेंडर बम को बरामद किया गया.
सुरक्षा बलों की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई से एक बड़ी घटना होने से बच गई. विस्फोटक मिलने के तुरंत बाद बम निरोधक दस्ते को मौके पर बुलाया गया. विशेषज्ञ टीम ने पूरी सावधानी के साथ सिलेंडर बम को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया.
अधिकारियों के मुताबिक, नक्सलियों ने यह विस्फोटक सुरक्षा बलों के गश्ती दल को निशाना बनाने के इरादे से लगाया था. बताया जा रहा है कि हाल के महीनों में लातेहार जिले में नक्सली गतिविधियों में काफी कमी आई है. लगातार दबाव और सघन अभियान के चलते नक्सली कमजोर पड़े हैं और सुरक्षा बलों की कार्रवाई से बचने के लिए जंगलों में छिपते फिर रहे हैं.
