रांची (RANCHI): राजधानी रांची के जगरनाथपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने बाइक चोरी के एक सक्रिय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए तीन युवकों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के कब्जे से अलग-अलग स्थानों से चोरी की गई कुल 8 मोटरसाइकिलें बरामद की गई हैं. यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक रांची के निर्देश पर गठित विशेष गश्ती टीम द्वारा की गई.
पुलिस के अनुसार, 9 जनवरी की शाम सूचना मिली थी कि हेसाग तालाब के पास कुछ युवक संदिग्ध हालत में नशे का सेवन कर रहे हैं और आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त हो सकते हैं. सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर छापेमारी कर तीन युवकों को हिरासत में लिया. पूछताछ के दौरान आरोपियों ने खुलासा किया कि वे चोरी की मोटरसाइकिलें इकट्ठा कर उसी स्थान पर ग्राहकों को बुलाकर बेचने का काम करते थे.
आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने शहर के विभिन्न इलाकों से चोरी की गई मोटरसाइकिलें बरामद कीं. इनमें चोलकी सामुदायिक भवन परिसर, केली मार्केट स्थित बगला स्कूल शौचालय के पास, हटिया रेलवे स्टेशन क्षेत्र, हवाई नगर आरएफसी रेस्टोरेंट के आसपास और लटमा रोड स्थित श्रीराम अपार्टमेंट के समीप के इलाके शामिल हैं. कुछ बाइक झाड़ियों में छिपाकर रखी गई थीं, जिन्हें पुलिस ने जब्त किया.
पुलिस ने बताया कि आरोपियों ने पहले ही तीन चोरी की मोटरसाइकिलें कुछ लोगों को बेच दी थीं, जिन्हें इस बात की जानकारी नहीं थी कि वाहन चोरी के हैं. बाद में उन सभी बाइकों को भी बरामद कर लिया गया है. इसके अलावा, अन्य चोरी की मोटरसाइकिलों की तलाश में संभावित ठिकानों पर छापेमारी जारी है.
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राज उर्फ विजय सिंह (20), संतोष उर्फ करण ठाकुर (19) और विनित उर्फ प्रिंस पासवान (19) के रूप में हुई है. तीनों जगरनाथपुर थाना क्षेत्र के निवासी हैं. बरामद मोटरसाइकिलों में बुलेट, होंडा शाइन, स्प्लेंडर प्रो, स्प्लेंडर प्लस और पैशन प्रो समेत कुल 8 बाइक शामिल हैं. पुलिस मामले की आगे की जांच में जुटी हुई है.
