बोकारो (BOKARO) : पिण्ड्राजोरा थाना क्षेत्र के कुर्रा बाजार से एक लड़की के अपहरण के मामले में बोकारो पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. अज्ञात अपराधकर्मियों द्वारा अपहृत की गई युवती को पुलिस ने हरियाणा के मानेसर से सकुशल बरामद कर लिया है. इस संबंध में 02 जुलाई 2025 को अपहृता के पिता सुन्दर लाल तुरी द्वारा पिण्ड्राजोरा थाना में लिखित आवेदन दिया गया था. आवेदन के आधार पर पिण्ड्राजोरा थाना कांड संख्या 138/25, दिनांक 02.07.2025, धारा 140 (3) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया.
मामले की गंभीरता को देखते हुए बोकारो के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चास के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रवीण कुमार सिंह के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी दल का गठन किया गया. पुलिस टीम ने मानवीय और तकनीकी सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए हरियाणा राज्य के मानेसर से अपहृता को सुरक्षित बरामद कर लिया.
इस तरह बोकारो पुलिस ने एक अपहरण कांड का सफल उद्भेदन करते हुए एक बार फिर अपनी तत्परता और कार्यकुशलता साबित की है.
छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी
प्रवीण कुमार सिंह, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, चास, बोकारो
रूपेन्द्र कुमार राणा, पुलिस निरीक्षक, चास मुख्य अंचल, बोकारो
पु०अ०नि० अभिषेक कुमार रंजन, थाना प्रभारी, पिण्ड्राजोरा थाना
पु०अ०नि० चंदन कुमार दुबे, पिण्ड्राजोरा थाना (अनुसंधानकर्ता)
पु०अ०नि० शुभम कुमार गोप, ओपी प्रभारी, बनगडिया
स०अ०नि० क्यामुदीन अंसारी
पिण्ड्राजोरा थाना पुलिस की इस कार्रवाई से परिजनों ने राहत की सांस ली है और बोकारो पुलिस की सराहना की जा रही है.
