रांची(RANCHI): जमशेदपुर से गुजरात के कारोबारी कैरव गांधी का अपराह्न को 10 दिन बीत गए लेकिन अब तक पुलिस के हाथ खाली है. राज्य और राज्य से बाहर सिर्फ छापेमारी कर रही है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला वह कहा गया किसने अपहरण किया और अब तक क्या कुछ हुआ. इस पूरे मामले में अब भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने सवाल उठाया है. आखिर पुलिस क्यों बेबस और लाचार है.
दीपक प्रकाश ने भाजपा प्रदेश कार्यालय में मीडिया से बात करते हुए कहा कि एक कारोबारी गायब है लेकिन अब तक उसका कोई सुराग नहीं मिला यह बताता है कि राज्य किस ओर जा रहा है. कभी बच्चों का अपराह्न कर लिया जाता है तो कभी कारोबारी का लेकिन पुलिस घटना के बाद नींद से जगती है. इस पूरे मामले में चैंबर पर भी उन्होंने सवाल उठाया कि इस अपहरण को लेकर चेम्बर को आंदोलन करना चाहिए था लेकिन सब सीएम के साथ विदेश यात्रा में मौज काट रहे है.
बता दे कि गुजरात के उद्योगपति के पुत्र कैरव गांधी किसी काम से जमशेदपुर आए थे. तभी 12 जनवरी को उनका अपहरण कर लिया गया. इस अपहरण के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और कई बिन्दु पर झारखंड से बाहर भी छापेमारी की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा होगा. जल्द ही कैरव को बरामद कर लिया जाएगा.
.jpg)