धनबाद : नगर निगम चुनाव को लेकर झारखंड लोकतांत्रिक क्रांति मोर्चा (जेएलकेएम) ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. मंगलवार को धनबाद परिसदन में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी ने मेयर प्रत्याशी के नाम की औपचारिक घोषणा की. प्रेस वार्ता में जेएलकेएम के नेताओं ने केंद्रीय प्रवक्ता प्रकाश महतो को धनबाद नगर निगम चुनाव के लिए मेयर प्रत्याशी बनाए जाने की जानकारी दी.
प्रकाश महतो लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं
पार्टी सदस्य सुशील मंडल ने कहा कि प्रकाश महतो लंबे समय से संगठन से जुड़े रहे हैं और जनहित से जुड़े मुद्दों पर लगातार आवाज उठाते रहे हैं. उनके अनुभव और जनसंपर्क को देखते हुए पार्टी ने उन्हें मेयर पद का उम्मीदवार बनाया है. नेताओं का कहना है कि जेएलकेएम धनबाद नगर निगम में पारदर्शी जवाबदेह और जनहितकारी प्रशासन स्थापित करने के उद्देश्य से चुनाव मैदान में उतरी है.
नगर निगम क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा
प्रेस वार्ता के दौरान पार्टी नेतृत्व ने नगर निगम क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर भी चर्चा की. उन्होंने कहा कि धनबाद शहर में स्वच्छता, पेयजल, सड़क, जलनिकासी और मूलभूत सुविधाओं की स्थिति में सुधार की आवश्यकता है. पार्टी का दावा है कि यदि जनता का समर्थन मिला तो इन समस्याओं को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाएगा.
.jpeg)