जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):झारखण्ड की डीजीपी तदासा मिश्रा जमशेदपुर पहुंची, जहा उन्होंने कैरव गाँधी अपहरण मामले की जानकारी एसएसपी से ली. वही कदमा के लिंक रोड गई जहा से कैरव गाँधी का अपहरण हुआ था, उस स्थल का निरिक्षण किया.साथ ही कैरव गाँधी की कार सराइकेला के कान्दरबेडा से बरामद हुई थी उस स्थल का भी निरिक्षण किया.
एसएसपी से ली कैरव गाँधी अपहरण मामले की जानकारी
डीजीपी तदासा मिश्रा ने जमशेदपुर जिला के एसएसपी के आवासीय कार्यालय मे एक महत्वपूर्ण बैठक की, जहा जिला के एसएसपी पीयूष पांडे, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष सहित जिला के तमाम डीएसपी ओर शहर के थानेदार मौजूद रहे. बैठक के बाद डीजीपी रांची के लिए रवाना हो गई.
पढ़े एसएसपी पीयूष पांडे ने क्या कहा
जिला के एसएसपी पीयूष पांडे ने कहा कि डीजीपी मैम का चाईबासा दौरा के बाद आज जमशेदपुर का दौरा था, डीजीपी की बैठक मे मैम ने अपराध नियंत्रण को लेकर चर्चा की साथ ही कैरव गाँधी के अपहरण मामले पर भी चर्चा की. जल्द पुलिस इस अपहरण मामले का खुलासा कर देगी. पुलिस इस मामले के काफी कागार पर पहुँच गईं है, साथ ही डीजीपी ने आपराधिक घटनाओ पर लगाम लगाने के लिए कई दिशा निर्देश दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
