टीएनपी डेस्क(TNP DESK):जमशेदपुर वासियों के लिए एक बहुत ही बड़ी खुशखबरी है.जहां झारखंड सरकार और टाटा स्टील के बीच 11000 करोड़ की ग्रीन स्टील परियोजना का समझौता हुआ है.इस समझौते से ना केवल झारखंड बल्कि इसका सीधा फायदा जमशेदपुर को मिलने वाला है.आपको बता दें कि औद्योगिक दृष्टि से जमशेदपुर पिछले 100 से भी अधिक सालों से से पूरे विश्व पर छाया हुआ है.टाटा स्टील की नींव जमशेदपुर में रखी गई. वहीं टाटा ने जमशेदपुर को एक ऐसा शहर बना दिया जहां रहने का सपना आज देश के कोने-कोने में रहने वाले लोग भी देखते है.यदि आज जमशेदपुर इतना तरक्की किया है तो इसके पीछे टाटा स्टील का हाथ है. वही अब टाटा स्टील एक बार फिर जमशेदपुर को तरक्की की एक नए आयाम पर पहुंचाने की तैयारी कर रहा है.
ये है ग्रीन स्टील परियोजना का मुख्य उदेश्य
आपको बता दें कि ग्रीन स्टील परियोजना का मुख्य उदेश्य परंपरागत स्टील उत्पादन में होने वाले कार्बन उत्सर्जन को कम करना है और पर्यावरण के अनुकूल तकनीकों को अपनाना है.जहां इस परियोजना के लिए हाइड्रोजन आधारित, इस्पात निर्माण, नवीकरणीय ऊर्जा का उपयोग, आधुनिक तकनीक और डिजिटल प्रक्रिया को बढ़ावा दिया जाएगा. जिससे पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.इसके साथ जमशेदपुर को वैश्विक ग्रीन इंडस्ट्रियल हब के रूप में भी विकसित करने में काफी ज्यादा मदद मिलने वाली है.
जमशेदपुर के हजारों युवाओं को मिलेगी नौकरी
आपको बता दें कि टाटा स्टील और झारखंड सरकार की यह डील रोजगार के हिसाब से जमशेदपुर और इसके आस-पास के इलाकों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा और यह युवाओं के लिए खास कर वरदान से कम नहीं है. बताया जा रहा है कि परियोजना के तहत प्रत्यक्ष प्रत्याक्ष रूप से हजारों नए रोजगार के अवसर मिलेंगे.जहां प्लांट विस्तार, नई यूनिट्स की स्थापना आधुनिक मशीनरी मेंटेनेंस, लॉजिस्टिक्स, आईटी रिसर्च, टेक्निकल सेक्टर में युवाओं को नौकरी के बड़े अवसर मिलने वाले है.वहीं इसके साथ छोटे और मध्यम सप्लाई चेन जैसे ट्रांसपोर्ट सर्विस सेक्टर और स्थान व्यापार को भी लाभ मिलेगा.
औद्योगिक संचार को और ज्यादा मिलेगी मजबूती
आपको बता दें कि जमशेदपुर आज नहीं बल्कि 100 से अधिक साल पहले स्टील उत्पादन के इकाइयों का केंद्र रहा है. वहीं अब ग्रीन स्टाइल परियोजना के आने से यहां की मौजुदा औद्योगिक संचार को और ज्यादा मजबूती मिलेगी. आधुनिक तकनीक के उपयोग से मैन पावर की मांग बढ़ेगी जिससे स्थानीय युवाओं को उच्च गुणवत्ता का प्रशिक्षण रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.
कोल्हान क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति
ये डील लौहनगरी जमशेदपुर के इन्फ्रास्ट्रक्चर विकास को रफ्तार देगी.जिसके बाद सड़क, बिजली, जल आपूर्ति, आवास और शहरी सुविधाओं के विस्तार पर जोर दिया जाएगा. औद्योगिक गतिविधियों के बढ़ने से शहर की आर्थिक गतिविधियों में तेजी आएगी और जमशेदपुर राज्य के आर्थिक इंजन के रूप में और मजबूत होगा.टाटा स्टील जैसी वैश्विक कंपनी के साथ ग्रीन स्टील पर साझेदारी से अन्य बड़ी कंपनियों को भी झारखंड में निवेश के लिए प्रोत्साहन मिलेगा. इससे जमशेदपुर के साथ-साथ पूरे कोल्हान क्षेत्र में औद्योगिक विकास को नई गति मिलेगी.
