जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):यूजीसी कानून का विरोध जमशेदपुर मे भी देखने को मिला है, जहा सवर्ण समाज के लोगों ने दो किलोमीटर आक्रोश रैली निकाल कर उपायुक्त कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन किया. रैली मे हजारों लोग शामिल हुए. यूजीसी कानून का विरोध करते हुए इस कानून को जल्द वापस लेने की मांग की है, सवर्ण समाज के लोगों ने आज हजारों की संख्या में यूजीसी कानून का विरोध करते हुए सड़कों पर नजर आ रहें थे.
उपायुक्त कार्यालय के सामने जोरदार प्रदर्शन
हजारों लोगों ने रैली के माध्यम उपायुक्त पहुंचे और उग्र प्रदर्शन मे रैली तब्दील हो गया.घंटो लोगों ने यूजीसी कानून का विरोध किया, साथ ही उपायुक्त के माध्यम से देश के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को एक मांग पत्र शौंपा, सवर्ण समाज के लोगों ने कहा कि अगर यूजीसी कानून जल्द वापस नहीं होगा तो आने वाले समय में बीजेपी के सांसद और विधायकों का विरोध किया जाएगा.
कानून के लागू होने से लोगों को अलग अलग वर्गो में बांट दिया जा रहा है
उनका यह भी कहना है कि इस कानून के लागू होने से लोगों को अलग अलग वर्गो में बांट दिया जा रहा है, जिसका विरोध किया जा रहा है, समाज को अलग अलग वर्ग में ना बांटा जाए.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
