जमशेदपुर(JAMSHEDPUR):जमशेदपुर के बिरसानगर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है, जहा पुलिस ने लूटकांड के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. इससे पूर्व बिरसानगर पुलिस ने लूट कांड के मामले मे तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. लूटकांड का मुख्य आरोपी फरार चल रहा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने जानकारी देते हुए कहा कि वरिय पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली की एक संदिग्ध व्यक्ति इलाके मे घूम रहा है. जिसके बाद डीएसपी एवं बिरसानगर थाना प्रभारी के नेतृत्व मे एक टीम का गठन किया गया. पुलिस टीम को देखते आरोपी अजय बाल्मीकि जो उतर प्रदेश का रहने वाला है वह भागने लगा, जिसके बाद पुलिस ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया.
हथियार भी बरामद
जाँच करने के बाद उसके पास से रखा हथियार भी बरामद हुआ. पूछताछ मे पता चला की पूर्व मे बिरसानगर मे हुए एक लूट कांड का मुख्य आरोपी है. जिसकी पुलिस को पहले से तलाश थी. इससे पूर्व ए के सिंह ट्रांसपोर्ट से लूट के मामले मे पुलिस तीन लोगों को जेल भेज चुकी है.
कुछ व्यपारियों से भी रंगदारी वसूलने का प्लान
सिटी एसपी ने यह भी बताया कि अजय कुछ व्यपारियों से भी रंगदारी वसूलने का प्लान बनाया हुआ था, कुछ व्यपारियों को फोन कर धमकी भी दिया था. मगर पुलिस इसे पहले ही गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल पुलिस ने आरोपी अजय को जेल भेज दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
