जमशेदपुर (JAMSHEDPUR): जमशेदपुर के उद्योगपति देवगन गाँधी के पुत्र कैरव गाँधी को 15 दिनों के बाद अपहरणकर्ताओं ने उसे छोड़ दिया है. जिनको आज सुबह 4.30 मिनट पर जमशेदपुर पुलिस उनके बिस्टुपुर आवास सकुशल पहुंचा दिया है. जानकारी के अनुसार कैरव का अपहरण करने वालों ने पुलिस की दबीश को देखते हुए कैरव को बरही के पास अपनी गाडी से उतार कर भाग गए. कैरव के सकुशल पहुंचने के बाद चैम्बर के लोगों का ताँता उनके आवास पर पहुँच कर उनकी कुशलता पूछे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें चैबर के अध्यक्ष मानव केडिया ने क्या कहा
चैबर के अध्यक्ष मानव केडिया ने जमशेदपुर पुलिस को धन्यवाद दिया, साथ ही उन्होंने कहा कि शहर के उद्यमियों को डरने की जरूरत नहीं है, जमशेदपुर पुलिस आप लोगों के साथ है. उन्होंने कहा कि जमशेदपुर मे बाहर से जो भी छात्र पढ़ाई करने आ रहे है उनको भो डरना नहीं है.
कैरव गाँधी का हाल जानने सरयू राय भी पहुंचे
वहीं खबर सुनते ही, विधायक सरयू राय ने कैरव गाँधी के घर पहुंच कर पूरी घटना की जानकारी ली. उसके बाद विधायक ने कहा कि कैरव की सकुशल घर पहुँचने पर घर वाले काफी खुश है. उन्होंने जमशेदपुर पुलिस की कार्य को लेकर सराहना की, कहा कि पुलिस की दबिश की वजह से कैरव को अपहरणकर्ताओ ने छोड़ दिया.
बालकनी में आकर कैरव गांधी ने पुलिस और मीडिया का किया शुक्रिया
मीडिया कर्मियों के आग्रह करने पर कैरव गाँधी के पिता कैरव को अपने घर के बालकनी मे लाये, कैरव और उनके पिता ने सभी मीडिया कर्मियों का धन्यवाद किया, जमशेदपुर जिला पुलिस को भी धन्यवाद दिया है.
रिपोर्ट-रंजीत ओझा
