धनबाद (DHANBAD): जिले के मैथन डैम में सोमवार को मां कल्याणेश्वरी नाव घाट का विधिवत उद्घाटन किया गया. बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने फीता काटकर और नारियल फोड़कर नाव घाट का शुभारंभ किया. इस मौके पर मां कल्याणेश्वरी नाव यातायात सहयोग समिति के सदस्यों ने विधायक का पारंपरिक रूप से स्वागत किया.
उद्घाटन कार्यक्रम के बाद विधायक शत्रुघ्न महतो अपने समर्थकों के साथ स्पीड बोट में सवार होकर मैथन डैम की सैर पर निकले और डैम की प्राकृतिक सुंदरता का आनंद लिया. कार्यक्रम के दौरान बड़ी संख्या में स्थानीय लोग और समिति के सदस्य मौजूद रहे.
इस अवसर पर विधायक शत्रुघ्न महतो ने कहा कि धनबाद सांसद की अनुशंसा पर मैथन डैम में नाव घाट और नाव सेवा का उद्घाटन किया गया है. उन्होंने कहा कि इस पहल का मुख्य उद्देश्य स्थानीय लोगों, विशेषकर युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराना है. नाव घाट के शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और इससे युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे.
विधायक ने धनबाद सांसद से अनुरोध किया कि मैथन डैम के अन्य घाटों पर भी इसी तरह की नाव सेवा शुरू की जाए, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके और क्षेत्र से पलायन को रोका जा सके.
रिपोर्ट : नीरज कुमार
